Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा मिश्रा ने फराह के शो के लिए कलर्स को भेजा नोटिस

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2015 12:45 PM (IST)

    रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन में हिस्‍सा लेने वालीं पूजा मिश्रा इन दिनों काफी गुस्‍से में हैं। उन्‍होंने कलर्स चैनल को कानूनी नोटिस तक भेज दिया है। दरअसल, पूजा मिश्रा का कहना है कि कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाला कुकरी शो 'फराह की दावत' असल में उनका

    मुंबई। कलर्स चैनल पर आने वाले सलमान खान के रियलिटी शो के पांचवें सीजन में हिस्सा लेने वालीं पूजा मिश्रा इन दिनों काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कलर्स चैनल को कानूनी नोटिस तक भेज दिया है। दरअसल, पूजा मिश्रा का कहना है कि कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाला कुकरी शो 'फराह की दावत' असल में उनका आइडिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकॉक में पॉर्न स्टार के पास पहुंचे तुषार और आफताब!

    कुकरी शो 'फराह की दावत' को जानीमानी निर्माता-निर्देशिका फराह खान होस्ट कर रही हैं। पूजा मिश्रा ने कलर्स चैनल पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है और इसके लिए उन्होंने कानूनी नोटिस भेजकर इस चैनल को खूब खरी खोटी भी सुनाई है।

    'बदलापुर' की सक्सेस पार्टी में सितारे, देखें तस्वीरें

    कानूनी नोटिस में पूजा मिश्रा के कुकरी शो के बारे में कहा गया है कि कलर्स चैनल ने पूजा मिश्रा प्रोडक्शंस के पहले कुकरी शो की नकल कर और 'फराह की दावत' को ऑन एयर कर प्रोफेशनलिज्म की सारी सीमाएं लांघ दी है। इसमें यह भी बताया गया है कि पूजा मिश्रा के कुकरी शो की स्पॉन्सरशिप के लिए वीडियोकॉन ने उनसे संपर्क भी किया था, लेकिन कलर्स ने 'फराह की दावत' के लिए वीडियोकॉन को प्रस्ताव दे दिया। पूजा मिश्रा प्रोडक्शनंस का कुकरी शो जल्द ही न्यूयॉर्क के एक फूड चैनल पर ऑन एयर होने वाला है।