Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते को बेरहमी से पीटने वालों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई से खुश हुए जॉन अब्राहम और पूजा भट्ट, कही ये बात

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 08:01 PM (IST)

    डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अब अभिनेता जॉन अब्राहम और पूजा भट्ट ने पुलिस का तुरंत कार्रवाई करने कि लिए आभार व्यक्त किया है।

    Hero Image
    जॉन अब्राहम, पूजा भट्ट, फोटो साभार: Instagram, Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो शख्स दिल्ली में एक कुत्ते को डंडे से जमकर पीट रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अब अभिनेता जॉन अब्राहम और पूजा भट्ट ने पुलिस का तुरंत कार्रवाई करने कि लिए आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली और आपकी टीम को इस खतरनाक घटना के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद। हमें आपके जैसे और ऑफिसर्स चाहिए जो एनिमल क्रुएलिटी के खिलाफ आगे आएं और हमें इसके खिलाफ सख्त कानून लागू करना चाहिए। मैं ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया, पीएमओ इंडिया और अन्य लोगों से अपील करता हूं कि ऐसी किसी भी हिंसा के खिलाफ एक साथ मिलकर खड़े हों। हमें किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। एनिमल क्रुएलिटी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं!'

    वहीं डीसीपी मीणा ने भी जॉन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जॉन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद जॉन अब्राहम, डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली टीम की जल्द जवाबी कार्यवाही और आरोपी को गिरफ्तार करने के उनके प्रयास की सराहना करने के लिए।' वहीं पूर्व अभिनेत्री और निर्माता- निर्देशक पूजा भट्ट ने भी डीसीपी मीणा की सराहना की है।

    पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'धन्यवाद तुरंत एक्शन लेने के लिए। जानवरों की सुरक्षा और उनके लिए दया को आगे ले जाने में यह मददगार साबित होगा।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली। यह बहुत, बहुत जरूरी था। आपकी तुरंत कार्रवाई और उसके लिए खड़े होने की सच्ची सराहना की जानी चाहिए।'

    पुण्यतिथि से पहले राहुल वैद्य ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, बोले- 'भाई अमर रहो'