Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुण्यतिथि से पहले राहुल वैद्य ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, बोले- 'भाई अमर रहो'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 06:26 PM (IST)

    अब हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेन्ट राहुल वैद्य ने भी सुशांत को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून 2021 को पूरा एक साल हो जाएगा।

    Hero Image
    राहुल वैद्य, सुशांत सिंह राजपूत, फोटो साभार: Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल का समय पूरा होने वाला है। ऐसे में सुशांत के फैंस एक बार फिर से अभिनेता के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। जिसके चलते ट्विटर पर भी इन दिनों सुशांत का नाम ट्रेंड कर रहा है। अब हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेन्ट राहुल वैद्य ने भी सुशांत को याद करते हुए एक ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून 2021 को पूरा एक साल हो जाएगा। लेकिन सुशांत को उनके फैंस और साथी कलाकार अब तक भूल नहीं पाए हैं। हाल ही में अली गोनी ने सुशांत के लिए पोस्ट शेयर की थी। वहीं अब राहुल वैद्य ने बताया है कि वो सुशांत को बेहद मिस करते हैं।

    राहुल वैद्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'बहुत दिनों से एक बात कहना चाहता था, सुशांत भाई अमर रहो। तुम्हें हमेशा मिस करता हूं। इसके साथ ही राहुल ने #sushantsinghrajput का भी इस्तेमाल किया है। वहीं राहुल के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस भी कमेंट कर अभिनेता को याद कर रहे हैं।

    वहीं इससे पहले अली गोनी ने भी सुशांत को याद करते हुए एक पावरफुल मैसेज लिखा था। अली ने इंस्टाग्राम पर ट्विटर के स्क्रीनशॉर्ट को शेयर किया। इसके साथ अली ने लिखा, 'सुशांत के निधन को लगभग एक साल हो गया है, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब उनके प्रशंसकों ने उन्हें ट्विटर पर याद ना किया हो।'

    बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। अभिनेता की मौत को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या के रूप में देखा गया था। लेकिन परिवार और फैंस के दखल के बाद इस मामले को जांच के लिए सीबीआी को सौंप दिया गया। वहीं मामले में एक साल का समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता के पैसे हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

    कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'लुका छुप्पी' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो, लिखा- 'मैं अपने फैंस का फैन हूं'

    comedy show banner