Pooja Bedi: तलाक को लेकर दिए इंटरव्यू पर पूजा बेदी ने दी सफाई, एक्स हसबैंड को 'विलेन' बनाए जाने पर फूटा गुस्सा
Pooja Bedi On Old Interview बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने 8 साल पहले का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उनके तलाक के बारे में एक्ट्रेस का स्टेटमेंट था। एक्ट्रेस ने इस बारे में सफाई दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pooja Bedi On Ex Husband: पिछले दिनों एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) का एक पुराना इंटरव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड फरहान फर्नीचरवाला के साथ अपने तलाक के बारे में बात की थी। अब पूजा बेदी ने मीडिया को उनके इंटरव्यू को गलत तरीके से पेश किए जाने पर गुस्सा निकाला है।
पूजा बेदी ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए अपने पुराने इंटरव्यू पर सफाई दी है। ट्वीट में पूजा ने लिखा,
"हेडलाइंस इतनी मिसलीडिंग हो सकती है। वे अराजकता पैदा कर सकती हैं, जैसे कि इस परिस्थिति में हुआ है, जबकि इसकी कोई जरूरत भी नहीं थी। बड़ी तस्वीर देखने के लिए हमेशा हेडलाइंस से परे देखें। किसी चीज को पॉजिटिव रोशनी से देखने के लिए पॉजिटिव आंखें होने चाहिए। क्या आपके पास वह क्षमता है?"
पुराने इंटरव्यू पर पूजा ने दी सफाई
पूजा बेदी ने अपने पुराने इंटरव्यू पर सफाई देते हुए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। साथ ही पूजा ने ये भी कहा कि, सोसाइटी किसी को भी विलेन बनाने की जल्दी में होती है। जिसमें लिखा है-
"2015 में दूरदर्शन के साथ मेरा एक इंटरव्यू फिर से सामने आया है, कुछ अति उत्साही साइटों पर मेरे एक्स हसबैंड को बुरे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया। यह मेरे संघर्ष, निर्णयों और निजी जीत की कहानी थी और किसी भी तरह से मेरे बच्चों के पिता को बदनाम करने के लिए नहीं थी। उन्होंने भावनात्मक रूप से कभी भी उन्हें इग्नोर नहीं किया और पढ़ाई से जुड़े खर्चों में उनका बड़ा योगदान रहा।"
"हम सोसाइटी एक स्थिति को मायोपिक तरीके से किसी को भी विलेन बनाने की जल्दी में होते हैं। हम सब एक ऐसी स्थिति से गुजरते हैं, जो हमें दर्द, गुस्सा और निराशा देता है। हम जैसे इसे रिस्पॉन्ड करते हैं, वैसे ही ये जर्नी को डिफाइन करता है।"
पूजा बेदी का एक्स हसबैंड के साथ कैसा है रिश्ता?
पूजा ने फरहान से 1994 में शादी की थी और साल 2003 में उनका तलाक हो गया था। उनके दो बच्चे हैं, बेटी का नाम अलाया फर्नीचरवाला और बेटे का नाम ओमर फर्नीचरवाला है। तलाक के बाद पूजा, फरहान के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं, इसके बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में कहा कि, दोनों पर्सनली और प्रोफेशनली काफी मजबूत हैं और दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।
Headlines can be so misleading! They can cause chaos, like in this situation, when there is no need for any. Always Look beyond the headlines... to see the bigger picture.
It takes a set of positive eyes to see a situation in a positive light. Do u have that ability? pic.twitter.com/zdk08kBTOS
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) June 8, 2023
पूजा बेदी ने थ्रोबैक इंटरव्यू में क्या कहा था?
पूजा बेदी ने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने बिना किसी एलिमनी के फरहान से तलाक ले लिया था। उनका कहना था कि, उस वक्त कोर्ट सिस्टम अलग था। वह नहीं चाहती थी कि, एलिमनी के लिए फाइट करने की वजह से उनके बच्चे परेशान हों। अपना पेट पालने के लिए उस वक्त पूजा ने कॉलम लिखना शुरू किया था और महीने में 16 हजार रुपये कमाया करती थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।