Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alayaf Yoga Video: अलाया फर्नीचरवाला ने किया हैरतअंगेज योगासन, वीडियो देख फैंस बोले- ‘फ्लेक्सीगर्ल’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 08:51 PM (IST)

    Alayaf Yoga Video अभिनेत्री अलाया फर्नीचवाला अपने हॉट एंड बोल्ड लुक को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। अब उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वो हैरतअंगेज योगासन करती हुई दिख रही हैं।

    Hero Image
    Aalya Furniturewalla done amazing yoga. photo soruce @Alayf instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Alayaf Yoga Video: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, जो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। अब उनकी एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो एक बेहद मुश्किल योगासन करती हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    इस वीडियो को अलाया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस कपोतासन की मुद्रा में नजर आ रही हैं और अगल ही पल में वो चक्रासन की मुद्रा में आ जाती हैं। इसके बाद वो अपने एक पैर को ऊपर की ओर उठा कर योगासन कर रही हैं। जो बेहद ही कठिन है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, मुझे पता है कि मैं बहुत योग करते वक्त की पोस्ट साझा करती हूं, लेकिन ये वीडियो म्यूजिक के साथ बेहद अच्छा है कि मैं इसका विरोध नहीं कर सकती। आलया की इस योगासन की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू

    आपको बता दें, अलाया फर्नीचरवाला ने अपने अपने करियर की शूरुआत बतौर मॉडल की थी। उन्होंने बॉलीवुड में साल 2020 में आई सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने टिय सिंह की भूमिका निभाई है, जो अपने पिता की शादी से नाखुश रहती है। इस फिल्म में अलाया की अपने काम के लिए जमकर तारीफ मिलीं थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    अलाया फर्नीचरवाला की आने वाली फिल्म

    वहीं, बात अगर अलाया के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म फ्रेंडी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके बॉलीवुड के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग को पिछले साल ही पूरा कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner