Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा के नाम रही PM Modi की 2024 की आखिरी मन की बात, इन फिल्मी सितारों का किया जिक्र

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:46 PM (IST)

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2024 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम मनोरंजन जगत के दिग्गज कलाकारों के नाम किया। उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) अक्किनेनी नागेश्वर राव और तपन सिन्हा को याद किया है और उन्हें प्रेरणा बताया है। जानिए प्रधानमंत्री ने इन सितारों के बारे में क्या-क्या कहा है।

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी ने दिग्गज सितारों को किया याद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 सिनेमा जगत के चार दिग्गज सितारों की 100वीं जयंती थी। इस खास मौके पर किसी के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ तो किसी के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बहार आ गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन चार दिग्गज सितारों के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मन की बात कार्यक्रम में देश-दुनिया या फिर अपनी दिनचर्या के बारे में बात करते नजर आते हैं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म और संगीत जगत के उन दिग्गज सितारों का जिक्र किया है, जिनकी इस साल 100वीं जयंती थीं।

    जन्म शताब्दी पर सितारों को किया याद

    लेटेस्ट मन की बात में पीएम मोदी ने राज कपूर (Raj Kapoor), मोहम्मद रफी, तपन सिन्हा और अक्किनेनी नागेश्वर राव का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, "2024 में हम कई फिल्मी हस्तियों की जन्म शताब्दी मना रहे हैं, जिन्होंने देश को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन हस्तियों की जिंदगी हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"

    राज कपूर को बताया सॉफ्ट पावर

    पीएम मोदी ने एक-एक करके सभी सितारों की तारीफों में कुछ मीठे बोल बोले। राज कपूर के लिए कहा, "अपनी फिल्मों के जरिए राज कपूर जी ने दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया है।"

    PM Narendra Modi with Raj Kapoor Family

    PM Narendra Modi with Raj Kapoor Family - Instagram

    मोहम्मद रफी के गाए गुणगान

    मोहम्मद रफी के बारे में उन्होंने कहा, "मोहम्मद रफी की जादुई आवाज हर सुनने वाले के दिल को छू लेती थी। उनकी आवाज अविश्वसनीय थी। चाहे वह भक्ति गीत हो, रोमांटिक गीत हो या दुख भरे गीत हों, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जिंदा किया है। यह सच है कि आज का युवा भी उनके गीतों को उसी जुनून के साथ सुनता है। यह टाइमलेस आर्ट का सही मतलब है।"

    Mohammed Rafi

    Mohammed Rafi - Instagram

    ANR और तपन के लिए कही ये बात

    अक्किनेनी नागेश्वर राव के बारे में पीएम मोदी ने कहा, "उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया है।" आगे उन्होंने कहा, "तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नया दृष्टिकोण दिया। उनकी फिल्मों ने सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।"

    मालूम हो कि सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का 14 दिसंबर को 100वां जन्मदिन था। मोहम्मद रफी जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम किया, उनका 100वां जन्मदिन 24 दिसंबर को था। तेलुगु अभिनेता ANR का 20 सितंबर और फिल्म निर्देशक तपन सिन्हा की 2 अक्टूबर को 100वीं जयंती थी।

    यह भी पढ़ें- पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं Govinda की बेटी Tina Ahuja, पीरियड क्रैंप्स को साइकोलॉजिकल बताकर हुईं ट्रोल