Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi Birthday 2022: पीएम मोदी का संघर्ष और राजनीतिक सफर दिखाती हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

    Narendra Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का आइकन माना जाता है। 17 सितंबर को पीएम मोदी 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो उनकी जिंदगी के कीमती पलों को दिखाते हुए बनी हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    Films made on Prime Minister Narendra Modi

    नई दिल्ली, जेएनएन। PM Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्र का 72वां पड़ाव छू लिया है। पीएम मोदी जिस तरह से अपने विचारों और दिनचर्या के जरिये खुद को फिट रखते हैं, वह कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी हिट है। प्रधानमंत्री मोदी, अपनी कुछ ऐसी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती है। यहां तक कि यूथ भी उन्हें अपना आइकन मानते हैं। उनके जीवन की एक छोटी सी झलक फिल्मों के जरिये दिखाई जा चुकी है। ऐसे में एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जो उनके जीवन पर आधारित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी

    उमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक उनके ही नाम पर रखा गया। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था। हालांकि, इसकी रिलीज इतनी आसान नहीं थी। थिएटर में लगने से पहले इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में उनके राजनीतिक छात्र जीवन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

    चलो जीते हैं

    यह प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। मंगेश हडावले के निर्देशन में बनी यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इसे 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था।

    आने वाली फिल्म

    बाल नरेन

    पीएम मोदी पर 'बाल नरेन' नाम की फिल्म का एलान हुआ था।  यह महामारी के दौर में स्वच्छता से प्रेरित मूवी है, जो 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।

    'मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन'

    पीएम मोदी के नाम पर वेब सीरीज भी बन चुकी है। यह 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज है, जो पूरी तरह से पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है। इसे मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है। इस कहानी में मोदी के किरदार को फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने निभाए हैं। 

    'मोदी: सीएम टू पीएम'

    यह 'मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' का दूसरा भाग है। इसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। इसमें पहले सीजन के आगे की कहानी दिखाई गई है। दूसरे भाग में पीएम मोदी के गुजरात के सीएम से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Brahmastra Box Office: 'ब्रह्मास्त्र' को हिट होने के लिए करनी होगी कितनी कमाई, यहां जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित