Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra Box Office: 'ब्रह्मास्त्र' को हिट होने के लिए करनी होगी कितनी कमाई, यहां जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 05:45 PM (IST)

    ब्रह्मास्त्र ने 300 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है। मगर हिट या सुपरहिट होने से अब भी दूर है। इस बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत की और बताया कि ब्रह्मास्त्र को और कितनी कमाई की जरूरत हो सकती है।

    Hero Image
    Still of Brahmastra Actors Ranbir Kapoor Alia Bhatt Amitabh Bachchan Mouni Roy and Nagarjuna

    नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बॉयकॉट ट्रेंड के बाद भी फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस फिल्म के कलेक्शन पर फेक होने का आरोप लगा है। कंगना रनोट ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे अभी से हिट कैसे करार कर दिया जा सकता है। बहरहाल, जागरण डॉट कॉम ने इस बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन से बात की और यह जानने का प्रयास किया कि, किसी फिल्म को किस आधार हिट या सुपरहिट कारर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 5 मूवी लिस्ट में शामिल लेकिन ब्रेक इवन प्वाइंट से दूर

    ब्रहास्त्र का बिजनेस रिलीज होने के बाद से बढ़ता ही जा रहा है। अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग देखे, तो भी 8 सितंबर तक इसने 23 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। रिलीज के तीन से चार बाद ही ब्रहास्त्र सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल की टॉप 5 मूवी लिस्ट में शामिल हो गई।

    ब्रहास्त्र का कुल बजट ही 410 करोड़ का है। अगर इसे हिट या सुपरहिट कैटेगरी में शामिल होना है, तो वर्ल्डवाइड कम से कम 700 करोड़ की इनकम बॉक्स ऑफिस पर करनी होगी। यह कहना है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का। उन्होंने बताया कि एक फिल्म की कुल लागत, उसकी प्रोडक्शन कॉस्ट और प्रमोशन को लेकर निकाली जाती है। इसी आधार पर प्रॉफिट भी तय होता है। किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बजट से डबल होना चाहिए।

    सुपरहिट होने के लिए कितनी कमाई जरूरी?

    मान लीजिए कि अगर कोई फिल्म 10 करोड़ के बजट से बनी है, तो उसका ब्रेक इवन प्वाइंट कम से कम 21-22 करोड़ होगा। वहीं, अगर 30 करोड़ का बिजनेस होगा, तो उसे सेमी हिट कहा जाएगा। ब्रहास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अतुल मोहन ने बताया कि 300 करोड़ के वर्ल्डवाइड बिजनेस पर फिल्म बोनस मानी जाएगी। वहीं, 400 करोड़ से अधिक की कमाई करने पर यह एवरेज हिट मानी जाएगी। अगर इसका बिजनेस 650-700 करोड़ को टच करता है, तो इसे हिट या सुपरहिट कहा जाएगा।

    इस फिल्म के टोटल कलेक्शन को सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि, साउथ कलेक्शन के अनुसार भी देखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 410 करोड़ के बजट पर अगर ब्रहास्त्र को ओटीटी स्पेस पर भी रिलीज किया जाता है, तो भी ब्रेक इवन प्वाइंट के अनुसार इसे कम से कम 275 करोड़ का बिजनेस करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: Aryan Khan क्यों हो रहे ट्विटर पर ट्रेंड? शाहरुख के लाडले को फैंस दे रहे गुलाब