Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan क्यों हो रहे ट्विटर पर ट्रेंड? शाहरुख के लाडले को फैंस दे रहे गुलाब

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 05:13 PM (IST)

    Aryan Khan आर्यन हुबहू अपने पिता की कॉपी हैं। लेकिन सिर्फ लुक्स तक ही नहीं बल्कि शाहरुख की तरह पेश आने में भी आर्यन उनकी ही तरह हैं। किंग खान के लाडले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों को शाहरुख की याद आ रही हैं।

    Hero Image
    File Photo of Aryan Khan from social media

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aryan Khan Video Viral: आर्यन खान की पिता शाहरुख की तरह बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं। आर्यन को शाहरुख की फोटोकॉपी कहा जाता है मगर, न सिर्फ आर्यन, शाहरुख की तरह दिखते हैं बल्कि उनका अंदाज भी हुबहू किंग खान जैसा ही है। इसकी एक बानगी मुंबई एयरपोर्ट से वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिली। जिस स्टाइल में आर्यन वॉक कर रहे हैं और जिस तरह से वह सलाम कर रहे हैं, वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस को पसंद आया आर्यन का अंदाज

    दरअसल, आर्यन खान का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उन्हें गुलाब दे रहा है। आर्यन न सिर्फ उस रोज को स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि दूसरे फैन को सलाम भी कर रहे हैं। जिस तरह से आर्यन ने सलाम किया है, वह फैंस को शाहरुख की याद दिला रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से आर्यन ने बिलकुल शाहरुख की तरह सलाम किया।' वहीं, दूसरे ने उन्हें एकदम शाहरुख की कॉपी बताया। कुछ उन्हें गबरू जवान भी बुला रहे हैं।

    ट्विटर पर ट्रेंड हुआ आर्यन खान

    आर्यन खान का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। आर्यन, ट्विटर पर ट्रेंड भी हो रहे हैं। 

    ड्रग केस में आया था नाम

    गौरतलब है कि पिछले साल ड्रग केस में आर्यन खान का नाम सामने आया था। इस इंसिडेंट से शाहरुख और गौरी की काफी फजीहत हुई थी। ट्रोल्स आए दिन आर्यन खान को लेकर कोई न कोई कमेंट करते रहते। हालांकि, अब वह केस में क्लीन चिट कर दिए गए हैं और अधिकतर समय परिवार के साथ बिताते हैं। कुछ दिन पहले आर्यन ने सुहाना और अबराम के साथ फोटो शेयर की थी। वह भी काफी चर्चा में रही।

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को लेकर ट्रोल हो रहीं उर्वशी रौतेला ने कहा, 'देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर', वायरल हुई पोस्ट