PM Modi Birthday: बॉलीवुड ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को सलाम, खास अंदाज में दी बर्थडे की बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके अलग-अलग फील्ड के दिग्गजों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स भी पीएम मोदी के विजन को सलाम करने और उनको इस खास दिन पर बर्थडे विशेस देने से पीछे नहीं रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 11 सालों से भारत को लगातार विकास की तरफ ले जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद खास दिन है। पीएम मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर जहां #MYMODISTORY ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारों ने भी देश के प्रधानमंत्री के लिए जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी हैं।
एक तरफ जहां बॉलीवुड में शाह रुख खान से लेकर आमिर खान, अजय देवगन जैसे सितारों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ सितारे भी उनके इंडिया के विकास के लिए उनके विजन को सलाम करते हुए नजर आए। चलिए देखते हैं पीएम मोदी को बर्थडे पर विश करते हुए किसने क्या लिखा।
11 सालों में मुझे हमेशा आपसे हिम्मत और सपोर्ट मिला
हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी और सभी बृजवासियों की तरफ से उन्हें ढेरों शुभकमनाएं देती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी के बर्थडे के खास मौके पर मैं उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देती हूं। 11 सालों से मैं आपसे जुड़ी हुई हूं और मुझे लगातार आपसे हिम्मत और सपोर्ट मिल रहा है। आपके 75वें जन्मदिन के मौके पर मैं मेरा परिवार और मथुरा के सभी लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं"।
यह भी पढ़ें- हम जैसे जवान लोग तो... PM Modi के 75वें जन्मदिन पर शाह रुख खान का खास मैसेज, निराले अंदाज में किया विश
अनुपम खेर ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है! वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूं! आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी"।
कंगना रनौत ने लिखा, "सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए नित अग्रसर, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं"।
आमिर खान से लेकर अजय देवगन-आलिया भट्ट ने भी दी बधाई
आमिर खान ने पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन पर दिल से ढेरों शुभकामनाएं। आपने हमारे देश को आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। इस खुशी के मौके पर हम आपके लिए यही दुआ करते हैं कि भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे और आपको वह मजबूती दे जिससे आप आगे भी इंडिया को लीड कर सकें, ग्रोथ, प्रोगेस और समृद्धि की तरफ"।
Sir, your leadership has ignited hope and pride in every Indian. On your special day, we pray for your long life, good health and everlasting inspiration for the nation. Happy Birthday, Modiji 🙏🏻 #JaiHind @narendramodi pic.twitter.com/RUNV8YQpzC
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 17, 2025
अजय देवगन ने लिखा, "मैं और मेरा परिवार पीएम मोदी जी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। मेरी आपसे पहली मुलाकात तब हुई थी, जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से आज तक मैंने आपके सफर में एक कंसिस्टेंसी देखी है। देश के लिए आपका विजन, लगातार बिना रुके काम और फीयरलेस लीडरशिप हम सबके लिए एक प्रेरणा है। आज भारत ने ग्लोबल स्टेज पर अपना मार्क छोड़ दिया है, जिसमें आपका कंट्रीब्यूशन अतुलनीय है"।
Happy Birthday to our honourable Prime Minister Shri @narendramodi Ji. May you always be blessed with good health, happiness and continue inspiring us all with your leadership. 🇮🇳 pic.twitter.com/hBKEnKGtVx
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 17, 2025
महेश बाबू से लेकर कमल हासन तक ने दी बधाई
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा, "आपको 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकमनाएं। आपका सफर और देश को आगे ले जाने के लिए जिस तरह से आपका डेडिकेशन है उसने हमेशा हमें इंस्पायर किया है। जो आपका विजन और कमिटमेंट है वह हर भारतीय को गर्व महसूस करवाता है, हमें वह हिम्मत देता है कि हम बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य , खुशी और सफलता की दुआ करता हूं"।
कमल हासन ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री तिरु नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और भारत के लोगों की सेवा में शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं"। इन सितारों के अलावा आलिया भट्ट, एस एस राजामौली, आर माधवन, शाह रुख खान पवन कल्याण जैसे सितारों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।