Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस को मिला हिंट, रॉकी भाई की होगी दमदार वापसी, KGF Chapter 3 के प्लॉट का खुलासा

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 07:55 PM (IST)

    Yash In KGF Chapter 3 केजीएफ चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। वह इन दोनों प्रभास की फिल्म सलार पर काम कर रहे हैं। इसके बाद वह जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगे। अब केजीएफ चैप्टर 3 के कयास लगाए जा रहे है।

    Hero Image
    Yash In KGF Chapter 3, KGF fame Yash, KGF Chapter 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yash In KGF Chapter 3: केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 1 वर्ष पूरे हो गया हैं। इस अवसर पर फिल्म के प्रोडक्शन कंपनी होम्बल फिल्म्स ने एक वीडियो जारी कर पार्ट 3 के बारे में हिंट दिया है। यश के फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित है। केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बनी है। इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छा बिजनेस किया था। शुक्रवार को फिल्म को रिलीज हुए 1 वर्ष पूरे हो गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजीएफ 2 से जुड़ी होम्बल फिल्म्स ने कई वीडियो शेयर किए हैं 

    इस अवसर पर फिल्म निर्माता कंपनी होम्बल फिल्म्स ने कई वीडियो शेयर किए हैं। इनसे पता चलता है कि केजीएफ चैप्टर 3 भी बन रही है। केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पूरे विश्व में 1208 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर से तगड़ा कॉम्पिटिशन हुआ था। दोनों ने काफी अच्छा व्यापार किया था।

    एक सीन देखकर ऐसा लगता है कि अब केजीएफ चैप्टर 3 भी बन रही है

    फिल्म का एक सीन देखकर ऐसा लगता है कि अब केजीएफ चैप्टर 3 भी बन रही है। वीडियो में इसका भी हिंट दिया गया है। होम्बल फिल्म ने ट्विट्टर और यूट्यूब पर 2 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रॉकी भाई के प्रॉमिस के बारे में बात किया जा रहा है। रॉकी भाई की भूमिका यश ने निभाई थी, जैसे ही वीडियो अंत में पहुंचता है। इस बात का हिंट मिलने लगता है कि अब कुछ नया बदलाव फिल्म में देखा जाएगा। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'रॉकी के एंपायर की झलक।' इसके बाद आगे लिखा गया है, '1978 से 81 तक रॉकी कहा था।'

    केजीएफ चैप्टर 3 केजीएफ चैप्टर 2 की प्रीक्वल होगी

    गौरतलब है कि इसी दौरान रॉकी ने सबसे ज्यादा गुनाह किए होते हैं और वह क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा शक्तिशाली गैंगस्टर बनता है। फैंस को लग रहा है कि केजीएफ चैप्टर 3 केजीएफ चैप्टर 2 की प्रीक्वल होगी। यह हिंट फैंस को मिल रहा है। एक फैन ने लिखा है, 'केजीएफ चैप्टर 3 का हिंट स्पष्ट है।' एक ने लिखा है, 'क्या इन्होंने अभी यह बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 की प्रीक्वल होगी।'