Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर रोक लगाने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने की रद्द

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jan 2019 05:02 PM (IST)

    फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई हैl वही इस फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना ने ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर रोक लगाने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने की रद्द

    मुंबईl फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है तब से फिल्म विवादों में आ गई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

    अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रिलीज तारीख 11 जनवरी है लेकिन फिल्म लगातार विवादों में है। दिल्ली हाइकोर्ट ने फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दियाl हालांकि उन्होंने इसके बदले इस पीआइएल को दो जजों की बेंच के सामने आवेदन करने का विकल्प खुला रखा हैl इसके अलावा उन्होंने फिल्म के रिलीज पर भी रोक नहीं लगाई है, जिसके चलते यह फिल्म 11 जनवरी को ही रिलीज होगीl

    गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को फिल्म का ट्रेलर निलंबित करने की मांग की गई थीl उन्होंने इसमें बताया था कि इस फिल्म के माध्यम से जो संवैधानिक पद हैं उन्हें बदनाम करने का प्रयत्न किया गया हैl इस याचिका को पूजा महाजन ने यह आरोप लगाते हुए दायर किया गया था कि यह सिनेमैटोग्राफ एक्ट का उल्लंघन करती है और फिल्म निर्माता ने इसके माध्यम से भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को गलत तरीके से दर्शाया हैl इस पीआईएल में केंद्र सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सीबीएफसी, गूगल और यू-ट्यूब को पार्टी बनाया गया थाl

    गौरतलब है कि फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई हैl वही इस फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभाई हैl यह फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित हैl जिसे लेकर सभी उत्साहित हैl 

    यह भी पढ़ें: इस वजह से सलमान खान हैं कुंवारे, पढ़ तो लीजिये ख़बर, एक राज़ भी है

    यह भी पढ़ें: Box Office: सिंबा का एक और रिकॉर्ड, रणवीर-सारा की फिल्म 200 करोड़ के इतनी पास