Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हॉलीवुड में भी गीता कपूर जैसी घटना, बीमार नानी का खर्चा नहीं उठाया इस एक्ट्रेस ने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 01:13 PM (IST)

    'Pirates ' सीरीज की हाल में आई फिल्म के लिए करीब डेढ़ मिलियन पाउंड की राशि कमाने वाली काया ने इलाज का खर्च देने से मना कर दिया। ...और पढ़ें

    हॉलीवुड में भी गीता कपूर जैसी घटना, बीमार नानी का खर्चा नहीं उठाया इस एक्ट्रेस ने

    मुंबई। अभी हाल ही में मुंबई में एक घटना सामने आई थी जब पाकीज़ा और रज़िया सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी गीता कपूर को अस्पताल में छोड़ कर उनका बेटा बिना पैसे चुकाए भाग गया था। कुछ कुछ वैसी ही घटना काया स्कॉडलारियो से भी जुड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मीडिया से आई ख़बरों के मुताबिक Pirates Of The Caribbean की अभिनेत्री काया स्कॉडलारियो पर उनके परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि काया ने अपनी बीमार ग्रैंडमदर के अस्पताल का बिल चुकाने से मना कर दिया। बताया जाता है कि ग्रैंडमदर रोज़मैरी को कई हार्ट अटैक आये थे जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक 'पिरेट्स ' सीरीज की हाल में आई फिल्म के लिए करीब डेढ़ मिलियन पाउंड की राशि कमाने वाली काया ने इलाज का खर्च देने से मना कर दिया। उनकी आंटी फाबिना मॉरेस ने बताया कि उन्हें तब काया से घृणा हो गई जब उन्होंने अपनी नानी के इलाज का खर्च देने से मुंह मोड़ लिया। अपनी बीमार नानी को इस हालत में छोड़ देना कभी माफ़ नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि लगता है पैसा उसके सिर पर चढ़ गया है और वो ये भूल गई है कि वो कहां से इतने आगे आई है।

    इसे भी पढ़ें: गीता कपूर वृद्धाश्रम में शिफ़्ट , बेटा दयनीय हालत में अस्पताल में छोड़ कर भागा था 

     

    बताया जाता है कि हॉलीवुड की इस नामी और कमाऊ अभिनेत्री की ना के बाद उनके परिवार के लोग आपस में एकजुट हो कर बीमार नानी का इलाज का खर्चा जुटा रहे हैं। काया की माँ कटिया ब्राज़ील में पली पढ़ी और बाद में लन्दन आ कर रॉजर हम्फ्री से शादी की।