Pippa Movie On OTT: क्या सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा'? निर्माताओं ने बताया सच
Pippa Movie On OTT Or In Cinemas ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर आने की खबरें थीं मगर इन खबरों पर निर्माताओं ने बयान जारी किया है और फिल्म को लेकर आ रही खबरों का सच बताया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही है। फिल्म पिछले साल दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी, मगर किन्हीं कारणों से सिनेमाघरों में नहीं पहुंच सकी। इसके बाद खबरें आयीं कि निर्माता फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाह रहे हैं।
इसके पीछे वजह बताया गयी कि मल्टीप्लेक्स मालिकों के साथ फिल्म निर्माता किसी समझौते पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते ओटीटी पर उतारने की प्लानिंग की जा रही है। शुक्रवार को फिल्म निर्माता कंपनी रॉय कपूर फिल्म्स की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करके इन खबरों का खंडन किया गया।
मल्टीप्लेक्सेज के साथ कोई झगड़ा नहीं
रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कमल गियानचंदानी की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि एक अखबार में छपे गये आर्टिकल की वजह से गलत धारणा फैल रही है कि पिप्पा के निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच खींचतान के कारण ओटीटी रिलीज का रास्ता देखा जा रहा है। इस आर्टिकल को छापने से पहले ना तो निर्माताओं और ना ही मल्टीप्लेक्स ओनर्स से संपर्क किया गया।
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर्स, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला के बीच कोई इशू नहीं है। इस संबंध में आ रही अफवाहें और खबरें आधारहीन हैं। हम सब दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में क्वालिटी कंटेंट लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिप्पा ऐसी फिल्म है, जो बड़े पर्दे के लिए ही बनायी गयी है और रिलीज संबंधित आधिकारिक स्टेटमेंट जल्द जारी किया जाएगा।
वॉर फिल्म है पिप्पा
पिप्पा वॉर फिल्म है, जिसकी कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध से निकली है। इस कहानी के नायक 45वीं कैवलरी टैंक स्क्वॉड्रन के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता हैं, जो युद्ध के समय पूर्वी फ्रंट पर तैनात थे। यह द बर्निंग कैफीज किताब का अडेप्टेशन है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कैसे हुआ फिल्म का नामकरण
पिप्पा की शूटिंग 15 सितम्बर, 2021 को शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी ईशान ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लड़ाई में उस दौर के बेहद दमदार रूसी टैंक पीटी-76 का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हें प्यार से पिप्पा कहते थे। फिल्म का टाइटल वहीं से आया है। दरअसल, पिप्पा शब्द घी के पीपे से आया है। इन टैंकों की खासियत यह थी कि यह जमीन के साथ पानी में भी तैर सकते थे। युद्ध में यह टैंक बहुत काम आये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।