Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday OTT Releases: इन फिल्मों और वेब सीरीज के साथ गुजार सकते हैं यह वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां देखें

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 07:45 PM (IST)

    Friday OTT Releases This Weekend 17th March नेटफ्लिक्स पर अर्जुन कपूर की कुत्ते आ चुकी है। वहीं प्राइम वीडियो पर ब्लैक एडम स्ट्रीम हो चुकी है। इनके अलावा शुक्रवार को कई वेब सीरीज भी स्ट्रीम की जा रही हैं।

    Hero Image
    Friday OTT Releases This Weekend 17th March. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस शुक्रवार सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी स्पेस तक नये कंटेंट की बहार है। रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, कपिल शर्मा की ज्विगाटो और कन्नड़ फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा के अलावा हॉलीवुड की शजाम फ्यूरी ऑफ द गॉड्स रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी स्पेस में भी कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो सिनेमाघरों में पहले रिलीज हो चुकी हैं और कुछ नयी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ इंडियन फिल्मों के शौकीनों के लिए धनुष की वाठी इस शुक्रवार रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने स्कूल के लिए सियासत से लड़ जाता है। 

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉमेडी शो पॉप कौन स्ट्रीम आएगा। यह मल्टीस्टारर शो है, जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार कॉमेडी का हुनर दिखाते नजर आएंगे। इनमें सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और चंकी पांडेय जैसे लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं, मगर यह शो आंखें नम भी करेगा, क्योंकि सतीश कौशिक भी इसमें हंसाते हुए नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही उनका निधन हुआ था। इनक अलावा कुणाल खेमू और नूपुर सेनन भी शो की लीड कास्ट का हिस्सा हैं। इस शो का निर्देशन फरहाद सामजी ने निर्देशन किया है। 

    नेटफ्लिक्स पर कॉट आउट डॉक्युमेंट्री स्ट्रीम की जा रही है, जो क्रिकेट जगत में मैच फिक्सिंग की शुरुआत और इसके बाद इस खेल पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को दिखाती है। वहीं, इस खेल में अंडरवर्ल्ड की दखलंदाजी को दिखाती है। डॉक्युमेंट्री में कई दिग्गजों के इंटरव्यूज भी शामिल किये गये हैं। 

    इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर एनिमेशन फिल्म द मैजिशियंस एलिफेंट (The Magician's Elephant), इन हिज शैडोज (In His Shadows), नॉइज (Noise) फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं। वहीं, स्काइ हाइ (Sky High) नाम की वेब सीरीज भी आ रही है। 

    लायंसगेट प्ले पर ब्लैक माफिया फैमिली सीजन 2 आ रहा है। यह डेट्रोइट के दो भाइयों की कहानी है, जो ब्लैक माफिया फैमिली की नींव रखते हैं। इस सीरीज में सच्ची घटनाओं को नाटकीय अंदाज में दिखाया गया है। 

    इनके अलावा रॉकेट ब्वॉयज का सीजन 2 सोनी लिव पर स्ट्रीम हो चुका है। नेटफ्लिक्स पर कुत्ते फिल्म स्ट्रीम की जा चुकी है। वहीं, प्राइम वीडियो पर ब्लैक एडम आ चुकी है। इस वीकेंड यह भी वॉचलिस्ट में जोड़ सकते हैं। 

    इन फिल्मों और सीरीज के अलावा अगर इस वीकेंड में ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्में देखने की इच्छा है तो इस लिंक पर क्लिक करके जानिए कौन सी फिल्म कहां देख सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner