Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pop Kaun Trailer: कुणाल खेमू संग कॉमेडी शो 'पॉप कौन' के ट्रेलर में नजर आए सतीश कौशिक, फैंस की आंखें हुईं नम

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 06:59 PM (IST)

    Pop Kaun Trailer डिज्नी + हॉटस्टार का शो पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शो में जॉनी लीवर राजपाल यादव चंकी पांडे सौरभ शुक्ला नूपुर सेनन और जेमी लीवर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Pop Kaun Trailer Satish Kaushik appeared in the trailer of the comedy show

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pop Kaun Trailer: सतीश कौशिक के देहांत के बाद उनका पहला वेब शो पॉप कौन का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया। स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार ने शुक्रवार अपने अपकमिंग कॉमेडी शो 'पॉप कौन' का ट्रेलर रिलीज किया है। डायरेक्टर फरहाद सामजी की इस फिल्म में कुणाल केमू, सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, नूपुर सेनन और जेमी लीवर लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में नजर आएंगे दिवंगत सतीश कौशिक

    2 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में सभी किरदारों की कॉमिक टाइमिंग गजब की है। लव बर्ड्स कुणाल खेमू और नूपुर सेनन शादी करना चाहते हैं लेकिन नूपुर के पिता सौरभ शुक्ला पहले कुणाल खेमू से अपने खोए हुए पिता को खोजने के लिए कहते हैं। आगे चलकर जॉनी लीवर, चंकी पांडे, राजपाल यादव और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के बीच की कशमकश आपको बहुत गुदगुदाती है।

    17 मार्च से होगा स्ट्रीम

    निर्माताओं ने शो के ट्रेलर को सतीश कौशिक को समर्पित भी किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक को सलाम, जिनके काम ने हमें सालों तक हंसाया। बता दें कि पॉप कौन के सभी एपिसोड 17 मार्च से स्ट्रीम किए जाएंगे।'

    फैंस की आंखें हुई नम

    दर्शकों ने भी कमेंट सेक्शन में दिवंगत अभिनेता को नम आंखों से याद किया।  एक यूट्यूब यूजर ने लिखा, "RIP सतीश कौशिक सर! यह इंडस्ट्री आपको कभी नहीं भूलेगी। आप एक महान और सम्मानित व्यक्ति थे। आप अभी भी अपने फैन के दिल में जिंदा हैं'। जबकि एक अन्य ने कहा, 'मैं वास्तव में सतीश कौशिक सर को मिस करूंगा। वह लीजेंडरी थे। उन्होंने अपनी विदाई के समय अभी भी हमारे चेहरों पर मुस्कान और ढेर सारी हंसी छोड़ने की कोशिश की। ढेर सारा प्यार।'

    फरहाद सामजी ने किया है डायरेक्ट

    हालांकि कुछ लोग शो के ट्रेलर से खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि डायरेक्टर फरहाद सामजी ने कॉमेडी के नाम पर शो में व्हाट्सएप जोक्स भर रखे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हर कोई कॉमेडी का दिग्गज है, लेकिन निर्देशक की वजह से मजा नहीं आ रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner