Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Classic Bollywood Villains: बॉलीवुड फिल्मों के ये 5 विलेन, जिनसे पर्दे के बाहर भी डरने लगे थे लोग

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 10:30 AM (IST)

    Classic Bollywood Villains वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों के किरदारों में अभिनेताओं का दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर्स ने दर्शकों को अभिनय के मामले में हीरो से ज्यादा प्रभावित किया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड फिल्मों के ये 5 विलेन, जिनसे पर्दे के बाहर भी डरने लगे थे लोग

    नई दिल्ली, जेएनएनl दशकों से बॉलीवुड फिल्में ऑडियंस का मनोरंजन करने में सफल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अब पहले जैसी फिल्में नहीं बनती हैं। अब फिल्मों में खलनायक के रोल को लेकर सोच बदल गई है। पहले की फिल्मों में ऐसे विलेन हुआ करते थे, जो अपने किरदार और अदाकारी से दर्शकों को हीरो से ज्यादा प्रभावित करते थे। पहले की फिल्मों में खूंखार और चालाक दिमाग वाले विलेन होते थे, जिनसे पर्दे के बाहर तक लोग खौफ खाने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में 80, 90 और 2000 के दशक की शुरुआत में कुछ ऐसी फिल्में आई, जिनमें विलेन का रोल करने वाले एक्टर्स खूब फेमस हुए। इन एक्टर्स को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। आइए आज कुछ ऐसे ही विलेन्स की बात करते हैं, जिन्होंने फिल्म में अपने रोल से दर्शकों के बीच अलग छाप छोड़ी है।

    1- अमरीश पुरी

    अमरीश पुरी ने वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों विलेन का किरदार निभाया है। लेकिन साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में मोगैम्बो नाम के विलेन की भूमिका को लोग आज भी नहीं भूले। उन्होंने अपने इस रोल से फिल्म में जान फूंक दी थी। इस फिल्म में उनका एक फेमस डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' खूब पॉपुलर हुआ।

    2- आशुतोष राणा

    आशुतोष राणा ने साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष में मानसिक हत्यारे लज्जा शंकर पांडे की भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की इस थ्रिलर फिल्म में आशुतोष राणा ने दिल दहला देने वाले सीन्स दिए हैं। वैसे तो आशुतोष राणा ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार किया है। लेकिन संघर्ष में उनके किरदार ने लोगों को डरा दिया था।

    3- रज़ा मुराद

    रज़ा मुराद ने 250 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। दर्शक उन्हें एक क्लासिक फिल्म खलनायक के रूप में जानते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी खलनायक से ऑडियंस को प्रभावित किया है। उन्होंने साल 1989 में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ कि फिल्म 'राम लखन' में सर जॉन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए विलेन के किरदार को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। फिल्म में उन्हें डरावना दिखाने के लिए करेक्टर में एक कांच की आंख को शामिल किया गया था, जो काफी हिट रहा।

    4- महावीर शाह

    महावीर शाह बॉलीवुड के एक ऐसे खलनायक थे, जिन्होंने निगेटिव रोल्स से अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार बखूबी निभाया है। उन्होंने कई फिल्मों में एक बुरे लड़के की भूमिका निभाई है, जो हीरो की प्रेमिका का अपहरण करता था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह कई फिल्मों में पुलिस की भूमिका में नजर आए। इनके किरदार भ्रष्ट पुलिसकर्मी के रहे हैं।

    5- यशपाल शर्मा

    यशपाल शर्मा ने फिल्मों में एक ऐसे विलेन की भूमिका निभाई है, जो हीरो को मुसीबत में डाल देते थे। साल 2003 में आई अजय देवगन अभिनित फिल्म 'गंगाजल' में यशपाल शर्मा ने बेहद प्रभावशाली रोल किया है। उन्होंने फिल्म में सुंदर यादव का किरदार निभाया है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। लेकिन फिल्म गंगाजल में उनके डरावने किरदार को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।

    Also Read- Sidhu Moosewala Music Career: जानिए कहां से हुई थी सिद्धू मूसेवाला के म्यूजिक करियर की शुरुआत