Siddharth की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों ने किया हंगामा, एक्टर ने बीच में छोड़ी कॉन्फ्रेंस
Tamil Actor Siddharth Press Conference सिद्धार्थ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है । दरअसल सिद्धार्थ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने वह हंगामा कर दिया । अब इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी फिल्म चिक्कू रिलीज हुई है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tamil Actor Siddharth Press Conference: तमिल स्टार सिद्धार्थ (Siddharth) अक्सर किसी न किसी वजह में चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने बयानों के चलते।
अब एक बार फिर एक्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। दरअसल, सिद्धार्थ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने वह हंगामा कर दिया। अब इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो, यूजर बोले- कुछ तो चल रहा है
सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा
सिद्धार्थ (Siddharth) इन दिनों अपनी फिल्म आने वाली फिल्म 'चिक्कू' को लेकर छाए हुए है और इसका खूब प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। जहां उनके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, लेकिन जब एक्टर इसमें पहुंचे तो कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर काफी हंगामा किया। कहा जा रहा है कि ये लोग कन्नड़ समूह के थे। इन लोगों ने एक्टर को वहां से जाने के लिए भी कहा।
लोगों ने किया नारे
इस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया गया है, जिसमे देख सकते है कि एक्टर स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं और मीडिया से बात कर रहे होते है कि तभी कुछ लोग नारे लगाते हुए अंदर आते हैं। लोगों का कहना था कि एक्टर ये पीसी ना करें क्योंकि तमिलनाडु कर्नाटक से कावेरी नदी का पानी मांग रहा है।
BREAKING: #Chiththa actor #Siddharth was FORCED to leave in the middle of a press conference which held at Karnataka. #CauveryIssue | #CauveryWater protestors have suddenly entered the event and asked Siddharth to… pic.twitter.com/6fBcQufuRX
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 28, 2023
अदिति राव को डेट कर रहे हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ का नाम पिछले कुछ महीनों से रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी संग जुड़ रहा है। इस कपल के अफेयर की चर्चा काफी समय से हो रही है। हालांकि साउथ एक्टर सिद्धार्थ और अदिति अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन कपल अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। एक्टर के फिल्म की बात करे तो आज रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को एसयू अरुण कुमार ने निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी वाले गाने पर डांस करती दिखीं अदिति राव हैदरी, यूजर बोले- आप भी कर लो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।