Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pawan Singh Bhojpuri Song: यू-ट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का ये 'पुदीना' सॉन्ग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 10:39 AM (IST)

    Pawan Singh Bhojpuri Song सवान के महीने में शिव की भक्ति में डूबे इस गाने का नाम है पी लीं पुदीना। भोले शंकर को समर्पित ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल ह ...और पढ़ें

    Image Source: Pawan SIngh Song Pi li Pudina Screen Grab

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक नाया गाना इनदिनों यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाया हुआ है। वैसे तो सावन का महीना आते ही यू-ट्यूब पर भोजपुरी गानों की भरमार आ जाती है पर पवन सिंह के इस 'पुदीना' सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पवन सिंह का ये गाना यू-ट्यूब पर पिछले हफ्ते से ही दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवान के महीने में भगवान शिव की भक्ति में डूबे इस गाने का नाम है 'पी लीं पुदीना'। भोले शंकर को समर्पित ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को एक हफ्ते के अंदर ही 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये सॉन्ग पवन सिंह के हिट भक्ति गानों में शुमार हो गया है।

    यह गाना रिलीज के बाद ही यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग गानों में शामिल हो गया था और तब से अभी तक ये गाना टॉप ट्रेंड में टॉप नंबर पर बरकरार है। इस भोजपुरी गाने के वीडियो को पवन सिंह और सृष्टि पर फिल्माया गया है। इस गाने का ट्विस्ट ये है कि इस गाने में पवन सिंह भगवान भोले शंकर पर पुदीना चढ़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में पवन सिंह के साथ सृष्टि की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

    भोजपुरी सॉन्ग 'पी लीं पुदीना' को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। बता दें कि इस गाने की धुन पवन सिंह के गाने ले ले पुदीना पर बस्ड है।  

    दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ सब्जी बेचने वाले बड़े दिलचस्प अंदाज में ठेले पर पुदीना बेच रहे थे। कुछ ऐसा ही अंदाज पवन सिंह ने अपने इस नए गाने में भी दिखाया है। एक तोतला बोलने वाला कैरेक्टर पुदीना ले लो पुदीना गा रहा है।