सिंगापुर स्कूल हादसे का शिकार हुए Pawan Kalyan का 10 साल का बेटा , PM Modi ने ऐसे की मदद
हाल ही में खबर आई थी कि साउथ सुपरस्टार और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम Pawan Kalyan के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक इमारत में लगी आग की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए थे। अब पवन कल्याण ने बेटे की सेहत को लेकर अपडेट दिया है और बताया कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हिम्मत दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने बेटे मार्क शंकर पवनोविच की हालत को लेकर एक भावुक अपडेट साझा किया है। 8 अप्रैल 2025 को जारी बयान में पवन कल्याण ने बताया कि सिंगापुर में एक स्कूल के पास आग लगने की घटना में उनका बेटा घायल हो गया है और वर्तमान में अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा, "मार्क शंकर धीरे-धीरे ठीक हो रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है।"
पीएम मोदी और सीएम नायडू ने बढ़ाया साथ
पवन कल्याण ने बताया कि इस कठिन घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन कर ढांढस बंधाया और सिंगापुर में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी फोन पर संपर्क कर संवेदनाएं जताईं।
Photo Credit- X
अपने बयान में पवन कल्याण ने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने मार्क के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कीं, मंदिरों में पूजा करवाई और शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा, "इन नेकदिल लोगों की दुआओं और आशीर्वाद के कारण ही मार्क धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है। मैं दिल से सबका धन्यवाद करता हूं।"
ये भी पढ़ें- Prabhas के फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, डायरेक्टर ने Raja Sahab की रिलीज डेट पर दिया बड़ा बयान
कैसे हुआ था हादसा?
8 अप्रैल को सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर एक दुकान में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग फंस गए थे। आग के धुएं और लपटों से आठ वर्षीय मार्क के हाथ-पैर झुलस गए और उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) और अन्य आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
घटना के वक्त दौरे पर थे कल्याण
हादसे के वक्त पवन कल्याण अल्लूरी सीताराम राजू जिले के आधिकारिक दौरे पर थे। जैसे ही उन्हें खबर मिली, उन्होंने अपना कार्यक्रम तुरंत रद्द किया और सीधे सिंगापुर रवाना हो गए। इस दौरान विशाखापत्तनम में होने वाले उनके बाकी सभी शेड्यूल भी स्थगित कर दिए गए।
फिलहाल, मार्क शंकर सिंगापुर के एक प्रमुख अस्पताल में इलाजरत हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। परिवार की ओर से लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्या फिर हंसी का धमाका करेगा बाबूराव? Hera Pheri 3 पर Paresh Rawal का बड़ा हिंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।