Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankhiyon Se Goli Maare Song: अनन्या पांडे ने शेयर किया गाने का BTS वीडियो, ऐसे हुई थी शूटिंग

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 11:39 AM (IST)

    Ankhiyon Se Goli Maare Song फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अंखियों से गोली मारे गाने का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

    Ankhiyon Se Goli Maare Song: अनन्या पांडे ने शेयर किया गाने का BTS वीडियो, ऐसे हुई थी शूटिंग

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म कास्ट सुर्खियों में हैं। बुधवार का फिल्म का गाना 'अंखियों से गोली मारे' भी रिलीज हो गया है और इस रीमेक गाने को लेकर काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे ने गाने का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे ने गाने की शूटिंग के दौरान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाने पर डांस कर रही हैं। फिल्म के गाने की तरह अनन्या पांडे के इस वीडियो को भी लोग पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है और गाना भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दुल्हे राजा का फेमस गाना है। गाने को मीका कुमार और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    no hair was harmed during the making of this song 😜 #AnkhiyonSeGoliMaare song out now!!!! 🤩 (link in bio) @kartikaaryan @bhumipednekar @farahkhankunder @mudassar_as_is @junochopra @tseries.official #PatiPatniAurWoh

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

    अंखियों से गोली मारे गाने में तीनों स्टार डांस करते नजर आ रहे हैं और रीमेक में भी गोविंदा और रवीना टंडन के सिग्नेचर स्टेप डाले गए हैं, जो पुराने गाने की याद दिलाते हैं। गाने को मीका कुमार और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है। गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी पूरा नहीं हुआ है और गाने को करोड़ों लोगों ने देख लिया है। अभी तक गाने के 1 करोड़ 22 लाख व्यूज हो चुके हैं।

    Ankhiyon Se Goli Mare Out: कार्तिक, अनन्या और भूमि ने किया जबरदस्त डांस, आपने देखा वीडियो?

    फिल्म का गाना ही नहीं, बल्कि फिल्म भी बीआर चोपड़ा की 1978 की क्लासिक हिट फिल्म का रीमेक है। जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने अभिनय किया था। टी-सीरीजज और बीआर फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पति, पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और फिल्म के गाने काफी हिट होंगे।