Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankhiyon Se Goli Mare Out: कार्तिक, अनन्या और भूमि ने किया जबरदस्त डांस, आपने देखा वीडियो?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 09:40 AM (IST)

    Ankhiyon Se Goli Mare कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की मल्टी स्टारर फिल्म फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक बनकर तैयार है।

    Ankhiyon Se Goli Mare Out: कार्तिक, अनन्या और भूमि ने किया जबरदस्त डांस, आपने देखा वीडियो?

    नई दिल्ली, जेएनएन। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की मल्टी स्टारर फिल्म फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की रीमेक बनकर तैयार है। तीनों स्टार्स ने अभी से फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। फिल्म का का ट्रेलर और एक गाना 'धीमे धीमे' रिलीज किया जा चुका है, जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 'धीमे धीमे' के  बाद लोग फिल्म के अगले गाने ‘अंखियों से गोली मारें’ के रीमेक का इंतजार कर रहे थे जो कि रिलीज कर दिया गया है। गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म 'दुल्हे राजा' के इस ब्लॉकबस्टर हिट गाने को इस फिल्म में रीमेक किया गया है। इस गाने में रवीना टंडन और गोविंदा के सिग्नेचर स्टेप्स को भी रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। यह पति, पत्नी और वो का दूसरा गाना है, जो जल्द बाहर आया हैl कार्तिक आर्यन के इस गाने के बारे में बताते हुए कहा है, ‘यह गाना मेरे बड़े होने के दौरान मेरे पसंदीदा गोविंदा सर के खास गानों में से एक हुआ करता था। हम सभी उनके डांस स्टेप्स को फॉलो करते थे। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपनी फिल्म में इसे गाने पर डांस करने का मौका मिला। इसके अलावा मैं हमेशा फराह मैम के सिखाए डांस स्टेप्स करना चाहता था और अब मैं खुश हूं कि मेरी यह इच्छा पूरी हुई। उन्होंने हम सभी को कुछ कूल और शानदार स्टेप्स दिए हैं। अनन्या, भूमि और मैंने इस गाने की शूटिंग की थी।’

    यह बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फिल्म निर्देशक रहे बीआर चोपड़ा की 1978 की क्लासिक हिट फिल्म का रीमेक हैl जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने अभिनय किया था। टी-सीरीज़ और बीआर फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पति, पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली हैl

    इस फिल्म के माध्यम से तीनों पहली बार एक-दूसरे के साथ काम आकर रहे हैंl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी ऐसी संभावना ट्रेड पंडित जता रहे हैंl इस फिल्म को के गाने के नए पोस्टर को अभी हाल ही में जारी किया गया थाl