Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan की रिलीज के बाद 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे शाह रुख खान, ऋतिक भी स्पाइ यूनिवर्स का हिस्सा?

    Pathaan VS Tiger 3 बॉलीवुड में अब यूनिवर्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के बाद यशराज बैनर स्पाइ यूनिवर्स लेकर आ रहा है जिसमें सलमान खान शाह रुख खान और ऋतिक रोशन के किरदारों को एक-दूसरे की फिल्मों में पिरोया जाएगा।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    Pathaan Vs Tiger 3 Shah Rukh Khan To Shoot With Salman Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड के मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की तर्ज पर बॉलीवुड में दो यूनिवर्स जन्म ले रहे हैं। एक रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स है तो दूसरा यशराज फिल्म्स का स्पाइ यूनिवर्स। रोहित के कॉप यूनिवर्स की झलक दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में देख चुके हैं, जिसमें सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह ने मौजूदगी दर्ज करवायी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको याद होगा कि सूर्यवंशी की सूचना रोहित ने सिम्बा के क्लाइमैक्स में ही दे दी थी। अब रोहित इस कॉप यूनिवर्स का विस्तार ओटीटी पर कर रहे हैं और लेकर आ रहे हैं- इंडियन पुलिस फोर्स, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    स्पाइ यूनिवर्स में टाइगर, पठान के बाद कबीर?

    यशराज बैनर के स्पाइ यूनिवर्स की बात करें तो इसकी शुरुआत सलमान खान की स्पाइ फिल्म टाइगर 3 से हो रही है, जिसमें शाह रुख खान पठान बनकर शामिल होंगे। इसको लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि शाह रुख, टाइगर 3 में कैमियो कर रहे हैं, मगर अब पुष्टि हो गयी है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2- गुंडों से लड़ने इस बार विदेश जाएंगे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 का फर्स्ट टीजर पोस्टर जल्द होगा रिलीज

    फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस तैयार की जा रही है। शाह रुख पठान की रिलीज के फौरन बाद टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे। पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सूत्र के अनुसार, स्पाइ फ्रेंचाइजी में तीनों स्पाइ टाइगर, पठान और कबीर (ऋतिक रोशन) के रास्ते एक-दूसरे को क्रॉस करते रहेंगे। ऋतिक सिद्धार्थ की फिल्म वॉर में मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में थे।

    यह भी पढ़ें: Dharavi Bank Trailer- सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर आउट, MX Player पर इस तारीख को होगी रिलीज

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    रॉ एजेंट है टाइगर

    टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। सलमान रॉ एजेंट के किरदार में नजर आते हैं, वहीं कटरीना कैफ आइएसआइ एजेंट बनी हैं। एक था टाइगर के बाद इसका दूसरा भाग टाइगर जिंदा आया था। पठान के टीजर में भी शाह रुख का किरदार कहता है, पठान जिंदा है। टाइगर 3 अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। यह फिल्म बड़े पैमाने पर शूट की जा रही है।