Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Teaser: शाह रुख के बर्थडे पर रिलीज होगा पठान का टीजर? क्या फैंस को तोहफा देने के मूड में हैं मेकर्स

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 05:53 PM (IST)

    Pathaan Teaser शाह रुख खान के बर्थडे और उनकी फिल्म पठान के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखा जा रहा है। अब चर्चाएं हैं की मेकर्स बज को ध्यान में रखते हुए बर्थडे के मौक पर ही पठान का टीजर रिलीज करने का मन बना रहे हैं।

    Hero Image
    Pathaan Teaser: fans Demand to release Pathan teaser on Shah Rukh birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान लंबे वक्त बाद पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी बज देखने को मिल रहा है। वहीं, उनके चाहने वाले किंग खान के 57वें बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज की मांग कर रहे हैं और लंबे वक्त से ट्विटर पर #Pathaanteaser और #ShahRukhKhanbirthday ट्रेंड करा रहे हैं, लेकिन शाह रुख खान के 57वें बर्थडे से कुछ घंटो पहले फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है और एक बार फिर से ट्विटर पर पठान टीजर ट्रेंड होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुआ बर्थडे काउंटडाउन

    फैंस ट्विटर पर शाह रुख खान के पुराने वीडियो एडिट करते हुए साझा कर बता रहे हैं कि अभिनेता अपने बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज कर लोगों को खास ट्रीट देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शाह रुख के बर्थडे को लेकर काउंटडाउन पहले ही शुरू हो चुका है।

    कल रिलीज हो सकता है टीजर

     

    अंग्रेजी समाचार वेबसाइट की खबर के अनुसार मेकर्स फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शाह रुख खान के बर्थडे के मौके पर यानी बुधवार 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे के बीच टीजर को रिलीज कर सकते हैं। हालांकि की अभी इस बारे में मेकर्स की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। 

    लीक हो चुकी हैं कई वीडियो

    बता दें, सोशल मीडिया पर फैंस भले ही पठान के टीजर को लेकर उत्साहित हों, लेकिन पठान के मेकर्स की ओर से टीजर को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और ना ही टीजर रिलीज के बारे में कोई जानकारी साझा की है। अब देखना होगा की मेकर्स शाह रुख के बर्थडे पर फैंस की भावनाओं का कितना ख्याल रखते हैं। बता दें कि पठान की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुकी हैं, जिसमें शाह रुख खान अपने एक्शन सीन्स फिल्माते हुए दिख रहे हैं।  

    अगले साल रिलीज होगी पठान

    जून में मेकर्स ने पठान का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान में शाहरुख खान देशभक्ति से प्रेरित मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जो देश के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देता है।

    पठान में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: The वर GIN Tree: संजय दत्त ने द वरGIN ट्री के लिए दीपक मुकुट से मिलाया हाथ, हॉरर थीम पर बेस्ड होगी फिल्म

    comedy show banner