Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pathaan Controversy: अयोध्या में एक संत ने शाह रुख खान की 'तेहरवीं रस्म' अदा की, कहा- जिहाद का होगा अंत

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 05:56 PM (IST)

    Pathaan Controversy शाह रुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग पर विवाद थमने का नाम नहीं रहा है। अब अयोध्या के एक संत ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अभिनेता की तेहरवीं की रस्म अदा की है।

    Hero Image
    Pathaan Controversy: Ayodhya Seer performed Shahrukh Khan tehraveen. photo source @IANS

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Controversy: शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, जहां ट्विटर पर लगातार कुछ संगठनों द्वारा फिल्म के खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है तो कुछ लोगों फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। अब जानकारी आ रही है कि प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के एक मंहत ने सोमवार को अभिनेता शाह रुख खान की प्रतीकात्मक तेहरवीं की रस्म अदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, मंहत परमंहस दास ने पिछले हफ्ते शाह रुख खान के पोस्टर को जलाया था और अभिनेता का जिंदा जलाने की धमकी दी थी। अब सोमवार को अपने समर्थकों के साथ एक स्थान पर एक मिट्टी के घड़ें के साथ पहुंचे थे, जिस पर शाह रुख का फोटो भी लगा था। उन्हें सड़क पर बैठे कर कुछ मंत्र पढ़ने के बाद उस घड़े को जमीन पर पटक कर फोड़ दिया।

    Ayodhya seer

    फोटो सोर्स- आईएएनएस एजेंसी

    जिहाद का होगा अंत

    एजेंसी की खबर के मुताबिक महंत परमंहस दास ने कहा, ये तेहरवी जिहाद के अंत को दर्शाती है, जिसे अभिनेता अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के बीच प्रचारित कर रहे थे।

    थिएटरों में लगा दें आग: मंहत

    तेहरवीं की इस रस्म को अदा करने के बाद संत ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उन थिएटरों में आगा लगा दें, जहां पठान दिखाई जाएगी। लगातार उड़ा रहे हैं सनातन धर्म का मजाक उन्होंने आगे कहा, बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के नए तरीके खोजने की कोशिश करते हैं। शाह रुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं। भगवा बिकिनी पहनकर गाने में ऐसे स्टेप्स करने की क्या जरूरत थी। इससे संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी पठान

    शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म की कहानी एक गुप्त एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष करता हुए दिखेगा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma: 'अपने बुरे सपने में भी नहीं सोचा', तुनिषा की मौत पर छलका को-स्टार आयुष श्रीवास्तव का दर्द