Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma: 'अपने बुरे सपने में भी नहीं सोचा', तुनिषा की मौत पर छलका को-स्टार आयुष श्रीवास्तव का दर्द

    Tunisha Sharma Death Update तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में परत दर परत नई जानकारियां सामने आ रही हैं। लेकिन .ह कंफर्म नहीं हो पा रहा है कि उनकी मौत सुसाइड है या मर्डर। इस बीच उनके को-स्टार आयुष श्रीवास्तव ने कुछ शेयर किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Late Actress Tunisha Sharma with Ayush Shrivastava, Sheezan Khan and Others

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अचानक आई उनके निधन की खबर ने फैंस और परिवार वालों के साथ ही उनके कलीग्स को भी तगड़ा झटका दिया है। हालांकि, यह बात अभी तक क्लियर नहीं है कि तुनिषा की मौत सुसाइड है या मर्डर, लेकिन को-स्टार शीजान खान को मामले में आरोपी मानते हुए 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। उनसे तुनिषा डेथ केस में नई जानकारियां पूछी जा रही हैं। उधर, तुनिषा को खोने के गम में उनके कई दोस्तों ने दुख जताया है। 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में तुनिषा के साथ काम कर चुके आयुष श्रीवास्तव ने दिवंगत अभिनेत्री से जुड़ी मीठी यादों को शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष को याद आए तुनिषा के साथ बिताए पल

    आयुष ने कुछ ही दिन पहले तुनिषा के साथ शूटिंग की थी। उनके निधन से दुखी आयुष श्रीवास्तव ने उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा है। आयुष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे आज भी वो दिन याद है जब हम इश्क सुभानअल्लाह के सेट पर मिले थे। मैं नया था और हर कोई मुझे बहुत सारे कारण से गलत समझ रहा था लेकिन सिर्फ तुम थी वहां जिसमें मुझे वेलकम फील कराया। फिर अली बाबा का शो हुआ और मेरे जन्मदिन पर तुम मेरे लिए छह केक लेकर आई लेकिन अपने बुरे से बुरे सपने में भी नहीं था कि यह भी एक दिन आएगा। मैं बहुत दुखी हूं। काश की तुम इसमें फेल हो जाती। मैं यही प्रार्थना करता हूं कि काश यह नहीं होता।'

    सेट पर इस तरह रहते थे तुनिषा और शीजान

    टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि सेट पर तुनिषा और शीजान का रिलेशन कैसा था। उनके बीच झगड़े होते थे या नहीं, इस पर आयुष ने बात की। उन्होंने कहा, 'शीजान और तुनिषा को सेट पर किसी के सामने लड़ते नहीं देखा गया। हम सब अपना सीन शूट करते थे और अपने-अपने रूम में चले जाते थे। हमने कभी उनके बीच कोई इश्यू होते नहीं देखा। हो सकता है फ्रेंड्स की तरह नॉर्मल बहस होती हो, लेकिन मैंने उनके बीच कोई बड़ा इश्यू कभी नहीं देखा।'

    10 दिन पहले आए थे एनजाइटी अटैक

    तुनिषा और शीजान के रिश्ते पर उनके को-स्टार्स और परिवार वालों के अलग-अलग बयान आए हैं। तुनिषा की मां ने शीजान खान को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं उनके अंकल पवन शर्मा न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में बताया कि तुनिषा और शीजान शुरुआत से एक दूसरे के करीबी थे। लगभग 10 दिन पहले तुनिषा को एनजाइटी अटैक आया था और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। जब उसकी मां और मैं उससे मिलने पहुंचे, तो उसमें हमे बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे चीट किया गया है।

    चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए शीजान

    इस मामले में पुलिस एक्टिव मोड में है। रविवार को शीजान को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखे जाने का आदेश दिया गया है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शीजान ने पुलिस को दिए बयान में तुनिषा संग अपना रिश्ता कबूल किया है। उन्होंने कहा कि तुनिषा और उनके धर्म अलग थे और उम्र में भी बड़ा अंतर था। इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया।

    यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर सैंटा बने विजय देवरकोंडा, 100 फैंस को दिया पेड ट्रिप का तोहफा, इन शानदार जगहों पर घूमने का मौका

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा केस में उठी एसआईटी जांच की मांग, AICWA प्रेसिडेंट ने कहा सेट पर डर का माहौल