Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Advance Booking: विवादों के बीच एडवांस बुकिंग में हाउसफुल जा रही है 'पठान', जर्मनी में शाह रुख की धूम

    Pathaan Advance Booking शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो जबरदस्त हैं। जर्मनी के मल्टीप्लेक्स चेन में ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहा हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 30 Dec 2022 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    Pathaan Advance Booking Shah rukh khan Deepika Padukone

    नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शेट्टी की सर्कस इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड की आखिरी फिल्म थी। फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेशन तो काफी थी पर यह बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई और एक हफ्ते में अपनी लागत का एक चौथाई भी नहीं कमा पाई। अब सबकी निगाहें शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान पर टिकी हैं। साल 2023 में रिलीज हो रही पठान से किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देने की पूरी तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुई पठान की एडवांस बुकिंग

    पठान की रिलीज में अभी तीन हफ्ते से भी ज्यादा का समय बाकी है। फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया। ये गाना देखते ही देखते बहुत बड़ा चार्टबस्टर बन गया। हालांकि, कुछ लोगों को इस गाने में दीपिका पादुकोण का भगवा रंग की बिकिनी पहन कर नाचना पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध शुरू हो गया। इसी फिल्म के एडवांस बुकिंग को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आई है।

    जर्मनी में मची धूम

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'पठान' की एडवांस बुकिंग 28 दिसंबर को जर्मनी में शुरू हुई। हालांकि रिलीज को लगभग एक महीने दूर है, लेकिन कुछ ही समय में शो की बिक्री शुरू हो गई है। इससे इंडस्ट्री और ट्रेड एक्सपर्ट में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पता चलता है कि पठान एक हॉट प्रोडक्ट है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी फिल्म को लेकर ऐसा ही रिएक्शन आएगा। जर्मनी में पठान के थिएटर की बुकिंग के स्क्रीनशॉट बीती रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

    सारे शो रहे हाउसफुल

    इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जर्मनी के मल्टीप्लेक्स चेन की वेबसाइट पर एक नजर डाल तो पता चला कि फिल्म की टिकट बिक्री शुरू कर दी है। बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेन बैंक में 7 थिएटरों में बुधवार, 25 जनवरी को पठान के शो लगभग फुल हैं।

    25 जनवरी को रिलीज होगी पठान

    रिपोर्ट मे कहा गया, 'जर्मनी की जर्मनी का रिएक्शन देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही दूसरे देशों में भी टिकट की बिक्री शुरू की जा सकती है। भारत में भी अमूमन फैंस का ऐसा ही रिएक्शन देखने को मिले वाला है। बता दें कि, 'भारत में एडवांस बुकिंग जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। कहने की जरूरत नहीं है कि पठान से बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर होने की उम्मीद की जा रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    ये भी पढ़ें

    Drishyam 2 OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई अजय देवगन की 'दृश्यम 2', देखने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

    PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर कमल हासन, प्रकाश राज और स्वरा भास्कर ने जताया शोक