Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐश्वर्या, दीपिका और सोनम के कान 2017 के लुक्स को अब आप 'खा' सकतें हैं, Yummy!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 06:09 PM (IST)

    आप ऐश्वर्या, सोनम और दीपिका में से किसका लुक खा जाना चाहतें हैं? वैसे, आप्शन में हॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैं-

    ऐश्वर्या, दीपिका और सोनम के कान 2017 के लुक्स को अब आप 'खा' सकतें हैं, Yummy!

    मुंबई। कान 2017 फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क़दम रखा तो हर कोई इन्हें देखता रह गया। ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के हर लुक को देखर किसीने कहा Wow तो किसीने कहा Gorgeous! मगर अब ये शब्द मानों पुराने हो चुकें हैं, अब अगर आप इन अभिनेत्रियों के कान लुक्स को देखेंगे तो आपके मुहं से निकलेगा Yummy, Delicious!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक पेस्ट्रीज ब्रैंड ने कान 2017 में अभिनेत्रियों के लुक्स से इंस्पायर होकर केक्स और कपकेक्स बनाए हैं। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर की। और बहुत ही कम समय में ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी होने लगीं हैं।

    यह भी पढ़ें: फैशन डायरीज़: ऑफ शोल्डर में भी ट्विस्ट लेकर आया फैशन का यह नया ट्रेंड, अभिनेत्रियां कर रही ख़ूब फॉलो 

    1. ऐश्वर्या राय बच्चन

    2. दीपिका पादुकोण

    3. सोनम कपूर

    यही नहीं भारतीय अभिनेत्रियों के अलावा हॉलीवुड की भी कुछ अभिनेत्रियों के ऑउटफिट से ये ब्रैंड इंस्पायर हुआ।

    4. एला फैनिंग

    5. नाओमी हैरिस

    आ रहा है न इन अभिनेत्रियों के कान लुक को देखकर मुहं में पानी?