Parineeti Chopra को इस कारण लेना था बच्चा गोद, प्रेग्नेंसी को लेकर पुराने इंटरव्यू में दिया था बड़ा बयान
परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही 2 से 3 होने वाले हैं। बीते दिनों ही एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। हालांकि इस बीच ही अब उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बच्चा गोद लेने की बात कही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को अगले महीने 2 साल पूरे होने वाले हैं। बीते दिनों परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशी शेयर करते हुए फैंस के साथ एक फोटो शेयर की थी।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें 1+1= 3 लिखा हुआ था। जिसके बाद फैंस ने भी कपल को बधाई दे रहे हैं। प्रेग्नेंसी की खुशी के बीच ही अब परिणीति का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वह बच्चे गोद लेना चाहती हैं। वह बच्चा गोद क्यों लेना चाहती थीं, इस वजह का भी परिणीति ने खुलासा किया था।
मैं बच्चा गोद लेना चाहती हूं- परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने फिल्मफेयर से कुछ सालों पहले खास बातचीत में बेबी प्लानिंग और शादी से जुड़ी कई बाते की थीं। जो अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की खबर के बीच वायरल हो रही है। परिणीति ने इस पुराने इंटरव्यू में कहा था, "मैं एक बच्चा गोद लेना चाहूंगी। मैं बहुत सारे बच्चे चाहती हूं। मैं शायद सभी बच्चों को कंसीव न कर पाऊं, तो मैं एडॉप्ट कर लूंगी"।
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra बनने वाली हैं मां, पति Raghav Chadha ने क्यूट वीडियो के साथ दी गुडन्यूज
Photo Credit- Instagram
सिर्फ बेबी प्लानिंग पर ही नहीं, रोमांस उनके लिए क्या है, इस बारे में भी परिणीति चोपड़ा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था, "मुझे घिसा-पिटा रोमांस पसंद नहीं है। मुझे गिफ्ट और फालतू के फूल और ये सब पसंद नहीं है। जब कोई मुझे कोई लड़का डिनर के लिए पूछता है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। मैं उन्हें थप्पड़ मार देती हूं, मुझे सबकुछ सिंपल पसंद है"।
कैसे शुरू हुई थी राघव और परिणीति की प्रेम कहानी?
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान उनका कोई वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले जब वह राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, तो उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कभी भी राजनेता से शादी नहीं करेंगी। उसके बाद उन्होंने 24 सितंबर 2023 में राघव चड्ढा से शादी कर ली थी।
Photo Credit- Instagram
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की प्रेम कहानी लंदन में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शुरू हुई थी। परिणीति का भाई राघव का बड़ा फैन था।
यह भी पढ़ें- शूटिंग में बिजी थीं Parineeti Chopra पीछा करते हुए Shimla पहुंच गए राघव चड्ढा, किए जाखू मंदिर के दर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।