बॉलीवुड सितारों ने 'राइटिंग विद फायर' के ऑस्कर नॉमिनेशन पर कास्ट को दी बधाई, बताया गौरव का पल
राइटिंग विद फायर को 94वें अकादमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। जिसके बाद बॉलीवुड का सीना गर्व से चौड़ा हो ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन l रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष के निर्देशन में बनी 'राइटिंग विद फायर' को 94वें अकादमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर एक अकेली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसे इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में नॉमिनेशन मिला है। भारतीय फिल्म के ऑस्कर में नॉमिनेशन ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। फिल्ममेकर रिंटू थॉमस ने फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिलने पर खुशी व्यक्त की, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड जगत से भी खूब बधाइयां मिल रही हैं।
Oh My God!!!! Writing With Fire just got nominated for @TheAcademy Award. Oh My God!!!!!!!! #OscarNoms #WritingWithFire pic.twitter.com/X9TlcCF2Xd
— Rintu Thomas (@RintuThomas11) February 8, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
फिल्ममेकर रिंटू थॉमस का पूरी टीम के साथ खुशियां मनाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। परिणीति चोपड़ा ने पूरी कास्ट को बधाई देते हुए लिखा, 'यह एक निजी जीत की तरह लग रहा है। मेरे सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी ने हम सबको भावुक कर दिया है'। फरहान अख्तर ने लिखा, 'रितु थॉमस और सुष्मिता घोष को उनके ऑस्कर नॉमिनेशन पर बहुत सारी बधाई।
This feels like a personal victory. Congratulations my fellow Indians! 😊💕You have made us all a little emotional today. @RintuThomas11 and #SushmitGhosh #Oscar #WritingWithFire #AcademyAwards https://t.co/vtAW4OrOWA
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) February 9, 2022
Huge congratulations to @RintuThomas11 and #SushmitGhosh on their Oscar nomination. Rooting for you ❤️#WritingWithFire #AcademyAwards https://t.co/qKtxR6vB86
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) February 9, 2022
बॉलीवुड सितारों ने दी ऑस्कर नॉमिनेशन की बधाई
अली फजल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत बड़ी जीत है बधाई हो'। निर्देशक ओनिर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रिंटू थॉमस आज पूरा देश तुम्हारी सफलता को सेलिब्रेट कर रहा है। बहुत-बहुत बधाई फिल्म को देखने का इन्तजार कर रहा हूं'। इसी के साथ फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए ढ़ेर सारी बधाई दी।
This is HUGEEEE!!!!!! Congratulationsssssss https://t.co/BVp98MXd7o
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) February 8, 2022
दलित महिलाओं के संघर्ष को दिखाती है फिल्म
'राइटिंग विद फायर' दलित महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे भारत के एकमात्र न्यूज पेपर 'खबर लहरिया' पर आधारित है। यह पत्रकारिता पर आधारित कहानी है। इस डॉक्यूमेंट्री में बड़ी ही खूबसूरती के साथ ये दिखाया गया है कि कैसे एक दलित महिला इस अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में आने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना करती है। उन्हें इस दौरान किस तरह से जाति और जेंडर को लेकर संघर्ष करना पड़ता है।भारत की 'राइटिंग विद फायर' डॉक्यूमेंट्री अब तक कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।