Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉलीवुड सितारों ने 'राइटिंग विद फायर' के ऑस्कर नॉमिनेशन पर कास्ट को दी बधाई, बताया गौरव का पल

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:31 AM (IST)

    राइटिंग विद फायर को 94वें अकादमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। जिसके बाद बॉलीवुड का सीना गर्व से चौड़ा हो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    parineeti chopra farhan akhtar ali fazal these bollywood stars praises writing with fire for oscar nomination. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष के निर्देशन में बनी 'राइटिंग विद फायर' को 94वें अकादमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर एक अकेली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसे इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में नॉमिनेशन मिला है। भारतीय फिल्म के ऑस्कर में नॉमिनेशन ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। फिल्ममेकर रिंटू थॉमस ने फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिलने पर खुशी व्यक्त की, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड जगत से भी खूब बधाइयां मिल रही हैं।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

    फिल्ममेकर रिंटू थॉमस का पूरी टीम के साथ खुशियां मनाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। परिणीति चोपड़ा ने पूरी कास्ट को बधाई देते हुए लिखा, 'यह एक निजी जीत की तरह लग रहा है। मेरे सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी ने हम सबको भावुक कर दिया है'। फरहान अख्तर ने लिखा, 'रितु थॉमस और सुष्मिता घोष को उनके ऑस्कर नॉमिनेशन पर बहुत सारी बधाई।

    बॉलीवुड सितारों ने दी ऑस्कर नॉमिनेशन की बधाई

    अली फजल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत बड़ी जीत है बधाई हो'। निर्देशक ओनिर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रिंटू थॉमस आज पूरा देश तुम्हारी सफलता को सेलिब्रेट कर रहा है। बहुत-बहुत बधाई फिल्म को देखने का इन्तजार कर रहा हूं'। इसी के साथ फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए ढ़ेर सारी बधाई दी।

    दलित महिलाओं के संघर्ष को दिखाती है फिल्म

    'राइटिंग विद फायर' दलित महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे भारत के एकमात्र न्यूज पेपर 'खबर लहरिया' पर आधारित है। यह पत्रकारिता पर आधारित कहानी है। इस डॉक्यूमेंट्री में बड़ी ही खूबसूरती के साथ ये दिखाया गया है कि कैसे एक दलित महिला इस अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में आने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना करती है। उन्हें इस दौरान किस तरह से जाति और जेंडर को लेकर संघर्ष करना पड़ता है।भारत की 'राइटिंग विद फायर' डॉक्यूमेंट्री अब तक कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुकी है।