परिणीति चोपड़ा ने साझा कीं राघव चड्ढा संग सगाई की अनदेखी तस्वीरें, सादगी ने जीत लिया फैंस का दिल
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में परिणीति अपने मंगेतर राघव संग झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं दोनों पंजाबी साॅन्ग पर झूमकर डांस करते दिख रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement Latest Photos: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बाॅलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के रिश्ते पर सगाई के बाद मुहर लग गयी है।
दोनों ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। इसी बीच अब परिणीति ने अपनी समारोह की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों सिख गुरु से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
समारोह में हुआ गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में परिणीति ने अपने मंगेतर राघव चड्ढा को भी टैग किया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल ने अपने जीवन की नई शुरुआत से पहले बाबा का आशीर्वाद लिया। तस्वीरों में उनके साथ परिवार के लोग भी नजर आ रहे हैं।
फोटोज के साथ लिखा खास कैप्शन
परिणीति चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा। हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति का मतलब हमारे लिए सब कुछ था।' फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन पर कमेंट कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रया देने के साथ ही नए जोड़े को ढेर सारा प्यार देते नजर आ रहे हैं। अब तक परिणीति और राघव की तस्वीरों को काफी व्यूज मिल चुके हैं।
सगाई के बाद अब शादी का है इंतजार
आपको बता दें, सगाई के बाद अब फैंस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर किसी की उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है।
खबरों के मुताबिक दोनों जल्द ही सात फेरे लेने की तैयारी में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव इसी साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस कपल की ओर से शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।