Param Sundari Trailer: पर्दे पर दिखेगी नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी, रोमांस से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज
रोमांटिक फिल्मों के प्रति लोगों का रुझान फिर से बढ़ रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म उत्तर और दक्षिण भारत की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में प्यार एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक फिल्मों का क्रेज एक बार फिर लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। फिल्म निर्माता भी इस बात को समझ चुके हैं के दर्शक अब एक्शन देखकर बोरियत महसूस करने लगे हैं। सैयारा के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं। इसका नाम परम सुंदरी है।
डायरेक्टर तुषार जलोटा की निर्देशित परम सुंदरी का टीजर थोड़ा पहले रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए फिल्म का रोमांस से भरपूर ट्रेलर जारी कर दिया है। मूवी के बारे में बता दें कि इसमें नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। इस फिल्म के ट्रेलर में लव, एक्शन और ड्रामा की पूरी झलक देखने को मिली है।
अनोखी लव स्टोरी दिखाएगी परम सुंदरी फिल्म
'मैडॉक फिल्म्स' सिनेमा लवर्स के लिए एक अलग और अनोखी लवस्टोरी लेकर आ रहा है। इसमें नॉर्थ और साउथ का मेल दिखाया गया है। ट्रेलर से अंदाजा लग गया है कि फिल्म की कहानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसमें सिद्धार्थ ने नॉर्थ इंडिया के परम की भूमिका निभाई हैं। वहीं, जाह्नवी ने साउथ इंडिया की सुंदरी का रोल निभाया है। जब इन दोनों के बीच प्रेम शुरू होगा, तो दोनों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा यह देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर की Param Sundari को मिली नई रिलीज डेट, सैयारा के डर से छोड़ दिया था मैदान
Photo Credit- Instagram
यूजर्स को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर?
टीजर के बाद अब ट्रेलर को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सिनेमा लवर्स इस लव स्टोरी आधारित मूवी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ट्रेलर में दिखाए गए कई डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। खासकर जाह्नवी की साउथ के बारे में दी टिप्पणी इंप्रेस कर देगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक के लिए तैयार है। रिलीज डेट की बात करें, तो मूवी 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी सैयारा जैसी दीवानगी लोगों के बीच कायम कर पाएगी या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।