Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चों की मां बनना... Janhvi Kapoor ने शादी से पहले ही कर लिया बेबी प्लान, इस वजह से चाहिए ट्रिप्लेट्स

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:33 AM (IST)

    Janhvi Kapoor Kids एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म परम सुंदरी (Param Sunderi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। थिएटर्स में उनकी ये मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच जाह्नवी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने तीन-तीन बच्चों की मां बनने की इच्छा जाहिर की है।

    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म परम सुंदरी (Param Sunderi) को लेकर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। सिनेमाघरों में ये मूवी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। वहीं जाह्नवी इसके प्रमोशन के लिए हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 (The Great Indian Kapil Show Season 3) में पहुंची है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जाह्नवी कपूर ने अपनी फ्यूचर फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि वह एक या दो नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं। इसके पीछे का कारण क्या है, वह भी उन्होंने खुद बताया है। 

    फ्यूचर प्लानिंग पर बोलीं जाह्नवी 

    दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। धड़क फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री मारने वालीं जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर चर्चा की है, जब कपिल शर्मा ने उनसे बच्चों को लेकर सवाल पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए बताया-

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Param Sundari OTT Release: थिएटर के साथ 'परम सुंदरी' की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    मैं भविष्य में तीन बच्चों की मां बनना चाहती हूं। इसके पीछे का कारण ये है कि अगर झगड़ा होता है तो दो के बीच में होता है, ऐसे में अगर कोई तीसरा होगा, तो मामला शांत हो जाता है और वो सपोर्ट जरूरी होता है। इसलिए मैंने बहुत सोच समझकर ये प्लानिंग की है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से परम सुंदरी अभिनेत्री ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है। जाह्नवी के इस बयान के बाद सिनेमा जगत में सुर्खियां तेज हैं कि वह जल्द ही शादी करती हुई नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी इस मामले पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

    कौन है जाह्नवी कपूर का ब्वॉयफ्रेंड

    जाह्नवी कपूर की पर्सनल लाइफ का जब भी जिक्र होता है, तो उसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड (Janhvi Kapoor Boyfriend) शिखर पहाड़िया का नाम भी शामिल होता है। लंबे समय से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपने प्यार की इजहार सरेआम कर चुके हैं। कई पब्लिक अपेरियंस और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इनके रिलेशनशिप की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में शायद जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) को ही अपना हमसफर बनाएं। 

    यह भी पढ़ें- Param Sundari Collection Day 2: शनिवार को परम सुंदरी ने लगाई लंबी छलांग, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश