Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Param Sundari Collection Day 2: शनिवार को परम सुंदरी ने लगाई लंबी छलांग, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:55 AM (IST)

    Param Sundari Box Office सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी को शुरुआत भले ही 7.25 करोड़ से मिली हो लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म ने एक लंबी छलांग बॉक्स ऑफिस पर लगाई है। मैड़ॉक फिल्म्स की परम सुंदरी के कलेक्शन में वीकेंड पर एक अच्छा उछाल देखने को मिला है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को बढ़ा परम सुंदरी का कलेक्शन/ फोटो- Jagran Photos

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 29 अगस्त यानी कि बीते दिन थिएटर में रिलीज हुई 'परम सुंदरी' को समीक्षकों से भले ही मिले-जुले रिव्यू की वजह से शुक्रवार को धीमी शुरुआत मिली हो, लेकिन शनिवार को इस नॉर्थ-साउथ के लड़के-लड़की की प्यारी से लव स्टोरी को देखने के लिए कई दर्शक सिनेमाहॉल पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि फिल्म की कमाई ने शनिवार को पूरी तरह से सबको हैरान करके रख दिया। परम सुंदरी को वीकेंड की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है, यही वजह है कि मूवी के कलेक्शन में दूसरे ही दिन एक अच्छा उछाल देखने को मिला। तो देर किस बात की है, चलिए बिना देरी किए ये जान लेते हैं कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कितनी कमाई की है।

    शनिवार को परम सुंदरी की हुई बल्ले-बल्ले

    सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की ये एक विलेन और ब्रदर्स के बाद तीसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी ओपनिंग ली है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दो कल्चर के लोगों का प्यार लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रहा है। शुक्रवार को 7.25 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने शनिवार को अच्छी-खासी रकम कमा ली है।

    यह भी पढ़ें- Param Sundari OTT Release: थिएटर के साथ 'परम सुंदरी' की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को सिंगल डे पर 9 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में ही मूवी का कलेक्शन 16.25 करोड़ तक पहुंच चुका है। क्योंकि ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, ऐसे में मूवी की कमाई सुबह तक थोड़ी और भी बढ़ सकती है।

    वर्ल्डवाइड  12.7 करोड़ 
    इंडिया नेट  16.25 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  8.7 करोड़
    ओवरसीज  4 करोड़
    शनिवार कलेक्शन  9 करोड़ (सिंगल डे)

    इतने करोड़ के बजट में बनी है परम सुंदरी

    परम सुंदरी अगर आने वाले समय में यही रफ्तार पकड़ी रहती है, तो ये मूवी जल्द ही अपना बजट पूरा का पूरा निकाल लेगी और इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। मैडॉक प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 40 से 50 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है, जिसे निकालने के लिए अब फिल्म को महज 24 से 36 करोड़ का बिजनेस करना है।

    ओवरसीज मार्केट में जाह्नवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर मूवी को अच्छी शुरुआत मिली है, क्योंकि पहले ही दिन विदेशों में फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है। मूवी ने वर्ल्डवाइड अभी तक 12 करोड़ रुपए कमाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Param Sundari Collection: धीमी शुरुआत के बाद भी मचाया धमाल! परम सुंदरी ने पहले दिन इन फिल्मों को किया परास्त