Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google में जॉब के लिए इस हसीना ने छोड़ा था बॉलीवुड, अब कहां है 'पापा कहते हैं' फेम एक्ट्रेस

    कई लोग अपनी 9-5 की नौकरी छोड़कर फिल्मों में जाने का सपना देखते हैं। लेकिन एक एक्ट्रेस की कहानी काफी अलग है क्योंकि इन्होंने बॉलीवुड में मिली एक अच्छी खासी पहचान छोड़कर कॉर्पोरेट वर्ल्ड को चुना। इन्होंने अजय देवगन बॉबी देओल जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    अब कहां हैं घर से निकलते ही फेम एक्ट्रेस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग बॉलीवुड में स्टारडम पाने के लिए अपनी नौ से पांच की नौकरी छोड़ने का सपना देखते हैं। लेकिन Mayuri Kango की कहानी ने इस कहानी को बदल दिया। कभी एक उभरती हुई अदाकारा जो अपने मशहूर गाने 'घर से निकलते ही' के लिए जानी जाती थीं ने अपने करियर के चरम पर कॉर्पोरेट की दुनिया में कदम रखा और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। गूगल इंडिया में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वह पब्लिसिस ग्रुप की ग्लोबल डिलीवरी की सीईओ के रूप में काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक

    मयूरी की मां एक मशहूर रंगमंच कलाकार थीं। मुंबई में अपनी मां से मिलने के दौरान उनकी मुलाकात निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा से हुई। उन्होंने उन्हें 1995 की फिल्म नसीम में काम करने का ऑफर दिया। शुरुआत में उन्होंने अपनी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया लेकिन बाद में निर्देशक से कुछ बातचीत के बाद वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं।

    यह भी पढ़ें- पर्दे पर फिर से प्यार का जादू दिखाएंगी Aneet Padda, अगली फिल्म के लिए इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

    इन बेहतरीन फिल्मों में किया काम

    इस फिल्म ने बेस्ट निर्देशन और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए दो नेशनल अवार्ड जीते। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने महेश भट्ट का दिल जीत लिया और उन्होंने उन्हें 1996 में अपनी अगली फिल्म 'पापा कहते हैं' में लीड रोल का ऑफर दिया। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन एवरेज रहा, लेकिन मयूरी के काम की खूब तारीफ हुई। इसके बाद मयूरी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और अजय देवगन के साथ बेताबी, होगी प्यार की जीत, महेश बाबू के साथ वामसी, और बॉबी देओल व रानी मुखर्जी के साथ बादल जैसी फिल्मों में काम किया।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड

    उन्होंने क्या हादसा क्या हकीकत, करिश्मा- द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी, कुसुम और रंगोली जैसे टेलीविजन शो में भी काम किया। अपने करियर के चरम पर मयूरी ने सब कुछ छोड़कर एक बिल्कुल अलग रास्ता चुनने का फैसला किया। 2003 में, उन्होंने एनआरआई आदित्य ढिल्लों से शादी की और अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई को और आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने न्यूयॉर्क के बारूक कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया और 2007 में इसे पूरा किया।

    अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने एक अमेरिकी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी 360i में एसोसिएट मीडिया मैनेजर के रूप में अपनी कॉर्पोरेट जर्नी शुरू की। 2009 तक, वह न्यूयॉर्क रेजोल्यूशन मीडिया में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थीं। ठीक एक साल बाद वह डिजिटास में एसोसिएट डायरेक्टर (मीडिया) के रूप में कार्यरत हो गईं, जहां उन्होंने डिजिटल स्ट्रैटजी और मीडिया प्लानिंग में स्पेशलाइजेशन किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया 

    गूगल में की जॉब

    2012 में मयूरी भारत लौट आईं और जेनिथ में मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में शामिल हुईं जहां उन्होंने पांच साल तक काम किया। इसके बाद वह पब्लिसिस ग्रुप के अंतर्गत एक परफॉर्मेंस मार्केटिंग एजेंसी, परफॉर्मिक्स में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रहीं। उनकी अगली बड़ी उपलब्धि 2019 में थी जब वह गूगल इंडिया इंडस्ट्री एजेंसी पार्टनरशिप में हेड बनी और यहां उन्होंने दुनियाभर के कुछ लीडिंग एडवरटाइजिंग नेटवर्कों के साथ कोलेब किया। अगस्त 2024 में उन्होंने गूगल में एआई, मार्टेक और मीडिया सॉल्यूशंस @MPT के लिए हेड ऑफ इंडस्ट्री का पद संभाला और अगस्त 2025 तक इस पद पर रहीं।

    अब मिली नई नौकरी

    25 अगस्त को, मयूरी ने लिंक्डइन पर बताया कि वह पब्लिसिस ग्रुप में फिर से शामिल हो गई हैं, इस बार इसके इंडिया डिलीवरी सेंटर की सीईओ के रूप में। उन्होंने लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पब्लिसिस ग्लोबल डिलीवरी (PGD) के लिए ग्लोबल एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम के हिस्से के रूप में पब्लिसिस ग्रुप में फिर से शामिल हो गई हूं'।

    एक मशहूर एक्ट्रेस से एक सफल मार्केटर और अब एक उल्लेखनीय अभिनेत्री से एक उत्साही मार्केटर और अब ग्लोबल स्ट्रैटजी को लीड करने वाली मयूरी का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'अगर मैं हेमा मालिनी की जगह होती तो...', जब Dharmendra की पहली पत्नी ने लगाया था 'बसंती' पर इल्जाम