पर्दे पर फिर से प्यार का जादू दिखाएंगी Aneet Padda, अगली फिल्म के लिए इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ
अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने सैयारा से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। रोमांटिक फिल्म से उन्होंने लोगों के दिल में खास जगह कायम की। अहान पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद अब अनीत एक और लव स्टोरी मूवी में नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने बी टाउन के एक दिग्गज डायरेक्टर से हाथ मिलाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स ने म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा को बेशुमार प्यार किया। इससे डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया। इस मूवी में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाकर अनीत ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह कायम की। म्यूजिक लवर्स ने फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया। फिल्म के डायलॉग से लेकर सीन्स ने लोगों को इमोशनल तौर पर बांधकर रखा। इस बीच अपडेट आया है कि सैयारा की लीड एक्ट्रेस ने एक और रोमांटिक फिल्म के लिए एक दिग्गज डायरेक्टर से हाथ मिलाया है।
रोमांटिक फिल्मों के लिए अनीत पड्डा इन दिनों दर्शकों और मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई है। सैयारा का क्रेज खत्म होने से पहले ही अनीत पड्डा एक और रोमांटिक फिल्म के जरिए लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाने की तैयारी कर चुकी हैं। आइए उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।
यशराज फिल्म्स की मूवी में नजर आएंगी अनीत पड्डा
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीत पड्डा अपनी अगली फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स के साथ काम करने की तैयारी कर चुकी हैं। दरअसल, वह एक अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म में लीड रोल की भूमिका निभाएंगी और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी मनीष शर्मा निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Record: रॉकी-रानी और कबीर सिंह भी 'सैयारा' के सामने फेल, अहान की फिल्म ने बनाए 9 रिकॉर्ड्स
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सैयारा की सफलता के बाद से फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा इन दोनों युवा कलाकारों के करियर पर नजर रख रहे हैं। अनीत जेरनेशन जेड के लिए रोमांस का एक नया चहरा बनकर सामने आई हैं। इस वजह से आदित्य को लगा कि वह मनीष की रचित अपकमिंग प्रेम कहानी फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होंगी।
फिल्म का क्या होगा टाइटल?
मनीष शर्मा की निर्देशित रोमांटिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। फिलहाल तक मूवी के टाइटल को सीक्रेट रखा गया है। अभी यह बिना शीर्षक वाली फिल्म है। बता दें कि इससे पहले मनीष फैन (2016), टाइगर 3 (2023) जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। खैर, अब रोमांस की दुनिया दिखाने वाली फिल्म में एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब हो रही है।
Photo Credit- Instagram
फिल्म के लिए लीड एक्टर की तलाश अभी जारी है और इसकी शूटिंग की शुरुआत साल 2026 के पहले छह महीने में होगी। फिलहाल इससे जुड़ी आधिकारिक ज्यादा जानकारी मेकर्स की ओर से शेयर नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।