Pankaj Tripathi के पिता को अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, बोले- मां-बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता
Pankaj Tripathi Father Passed Away एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल एक्टर के पिता ( Pankaj Tripathi Father ) का ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Pankaj Tripathi Father Passed Away: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी फिल्म ओएमजी 2 की सक्सेस को लेकर काफी खुश थे। वहीं सोमवार यानी 21 अगस्त को उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, एक्टर के पिता (Pankaj Tripathi Father) का निधन हो गया। इस खबर ने एक्टर और उनके परिवार को तोड़कर रख दिया। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता पंडित बनारस तिवारी ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पंडित बनारस ने बिहार गोपालगंज में अपनी आखिरी सांस ली है। पिता की निधन की खबर सुनकर पंकज त्रिपाठी अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि रात करीब 11 बजे तक अपने गांव पहुंच जाएंगे।

अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के पिता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, मेरे मित्र और सह कलाकार @TripathiiPankaj के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुःख हुआ। मां-बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें।ॐ शांति।
मेरे मित्र और सह कलाकार @TripathiiPankaj के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुःख हुआ। माँ बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें।ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2023
ओमजी 2 में एक साथ आए नजर
बता दें, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म ओएमजी 2 में एक साथ नजर आ रहे हैं। नजर आए हैं. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई भी कर ली है। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। पंकज फिल्म में आम इंसान बने है तो वहीं भगवान शिव का दूत के रूप में नजर आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।