Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलक तिवारी ने शेयर की भाई रेयांश कोहली के जन्मदिन पर अनदेखी तस्वीरे, जमकर लुटाया प्यार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 03:36 PM (IST)

    Palak Tiwari Reyansh Kohli पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच पलक ने अपने छोटे भाई रेयांश कोहली (Reyansh Kohli) संग कुछ तस्वीरे श ...और पढ़ें

    Shweta Tiwari, Palak Tiwari, Reyansh Kohli Birthday

     नई दिल्ली, जेएनएन। Palak Tiwari Reyansh Kohli: टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने छोटे पर्दे पर कई सालों तक राज किया है, लेकिन अब उनकी बेटी पलक तिवारी बड़े पर्दे पर राज कर रही हैं। गाना बिजली बिजली और मांगता है क्या में पलक तिवारी (Palak Tiwari) के परफॉर्मेंस ने उन्हें बॉलीवुड में सबसे फेमस चेहरों में से एक बना दिया है। पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच पलक ने अपने छोटे भाई रेयांश कोहली (Reyansh Kohli) संग कुछ तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए उन्हें अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक तिवारी ने रेयांश कोहली संग शेयर की अनदेखी तस्वीर

    श्वेता तिवारी और पलक तिवारी रेयांश का आज छठा जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बहन पलक ने भाई संग दो अनदेखी तस्वीरे इंस्टाग्राम पर साझा की है।  इन तस्वीरों में पलक और रेयांश हस्ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है-  उस लड़के को जन्मदिन मुबारक हो जो मुझे योग्य और पूर्ण बनाता है। मैं चाहती हूं कि आप केवल लोगों में अच्छाई का अनुभव करें, मैं चाहती हूं कि आप दयालु व्यक्ति बने रहें, आप पहले से ही मेरे बच्चे हैं। लवू दीदी आपको हमेशा इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करेंगी। मेरे दिल की खुशी । पलक ने इंस्टा स्टोरी पर भी रेयांश संग कई फोटोज शेयर की है। बता दें पलक अपने भाई रेयांश के काफी करीब हैं। रेयांश के पिता अभिनव कोहली हैं। वहीं पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी हैं।

    श्वेता तिवारी ने साल 2013 में की थी दूसरी शादी

    बता दें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में दो शादियां की, लेकिन एक्ट्रेस आज अकेली हैं। उनकी दोनों शादियां नाकाम रही। एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी।  राजा चौधरी से तलाक के कुछ सालों बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी। श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ।

    अभिनव ने साल 2019 में अलग हुई थी  श्वेता तिवारी

    श्वेता फिलहाल अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अकेले रह रही हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने दूसरे पति अभिनव कोहली को तलाक दे दिया था। एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

     

    यह भी पढ़ें- Tiger 3: सलमान खान 30 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस, टाइगर 3 में दिखेगी यह जोड़ी