Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इब्राहिम संग Palak Tiwari का नाम जुड़ने पर आया राजा चौधरी का रिएक्शन, बेटी को दी खास सलाह

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 06:41 PM (IST)

    अभिनेत्री पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान के डेटिंग की अफवाहों पर उनके पिता राजा चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। पलक हाल ही में रिलीज हुई द भूतनी फिल्म में नजर आई थी। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें इस बारे में क्या सलाह दी है।

    Hero Image
    पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। हार्डी संधू संग उनका पहला म्यूजिक वीडियो बिजली-बिजली काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम किया। हाल ही में उन्हें संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी में देखा गया। बी टाउन में अक्सर सितारों के डेटिंग की अफवाहें सुनने को मिलती हैं। पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग जोड़कर देखा गया। डेटिंग अफवाहों पर पलक के पिता और श्वेता के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने खुलकर बात की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक तिवारी को कई बार इब्राहिम संग स्पॉट किया गया। प्रशंसकों का भी मानना है कि पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों ने ही इसकी पुष्टि नहीं की है। अब पलक के पिता राजा चौधरी ने बेटी के डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए उन्हें एक खास सलाह भी दी।

    राजा चौधरी ने बेटी को दी खास सलाह

    हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा, मैं अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर यही कहना चाहता हूं कि इन चक्करों से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस करें। वही एक सबसे जरूरी चीज है, जो आगे चलकर काम आएगी।

    ये भी पढ़ें- 44 साल की Shweta Tiwari ने ब्रालेट में दिखाईं कातिलाना अदाएं, मां के सामने बेटी पलक का ग्लैमरस लुक भी पड़ा फीका

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, किसी को भी 30-35 की उम्र से पहले रिश्ते में नहीं आना चाहिए, क्योंकि लोग कम उम्र में रिश्तों को संभालने के योग्य नहीं बन पाते हैं।

    पलक तिवारी ने लव लाइफ को लेकर क्या कुछ कहा था?

    पिछले महीने, द भूतनी के प्रमोशन के दौरान पलक तिवारी ने डेटिंग की अफवाहों के बारे में कहा कि वह नहीं चाहती कि ऐसे समय उनकी लव लाइफ के बारे में बात की जाए, जब वह अपना करियर बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

    फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी की बेटी ने कहा, मैं इस समय नहीं चाहती कि करियर के इस पड़ाव पर मेरे ऊपर लव लाइफ या रोमांटिक लाइफ हावी हो जाए या फिर यह चर्चा का विषय बने। यह आपको सच में केवल एक लाइन तक सीमित कर देता है, खासकर उस समय में जब आप बहुत कुछ करना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'मैंने कार में...'Kasauti Zindagi Kay के को-एक्टर के साथ Shweta Tiwari का था अफेयर, पूर्व पति राजा का बयान