Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sajal Malik MMS Video: पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक! सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ विवाद

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:59 PM (IST)

    पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक (Sajal Malik Controversy) गलत कारणों के चलते चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर लाखों की फैन-फॉलोइंग उनसे सवाल पूछ रही हैं। दरअसल इंटरनेट की दुनिया की नामचीन इन्फ्लुएंसर का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। जानिए सजल मलिक कौन हैं और उन्होंने विवाद पर कुछ कहा है या नहीं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज काफी चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका प्राइवेट वीडियो लीक होना है। कुछ समय पहले एक एक्ट्रेस का MMS वीडियो लीक हुआ था जिसने खूब बवाल मचाया था। अब एक और इन्फ्लुएंसर इसको लेकर चर्चा में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इन्फ्लुएंसर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर सजल मलिक (Sajal Malik) हैं। इन दिनों वह विवादों में घिरी हुई हैं, क्योंकि उनके प्राइवेट वीडियो लीक होने की खबर सामने आई है। अब इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

    सजल मलिक का MMS वीडियो हुआ था लीक

    दरअसल, हाल ही में सजल मलिक का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में देखी गईं। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। कुछ टिकटॉकर को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ सपोर्ट। कुछ यूजर्स का कहना है कि हो सकता है कि यह वीडियो नकली हो। जबकि कुछ लोग सजल से जवाब मांग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को बिंदी लगाना पड़ा भारी, होली पोस्ट को लेकर 'हाला' पर भड़के लोग

    View this post on Instagram

    A post shared by smily queen (@sajalmalikofficial)

    सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बावजूद अभी तक सजल मलिक ने प्राइवेट वीडियो लीक मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल लीक वीडियो उनका है या नहीं, इस पर बवाल जारी है।

    कौन हैं सजल मलिक?

    सजल मलिक पाकिस्तान की फेमस टिकटॉकर हैं। इसी के साथ वह होस्ट, मॉडल और एंकर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख 18 हजार लोग फॉलो करते हैं।

    Sajal Malik

    इन टिकटॉकर्स का वीडियो भी हुआ था लीक

    सजल मलिक ऐसी पहली पाकिस्तानी सेलेब नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले फेमस इन्फ्लुएंसर मिनाहिल मलिक (Minahil Malik) और टिकटॉकर इमशा रहमान का प्राइवेट वीडियो भी लीक हुआ था। इमशा ने तो यहां तक कहा था कि इस वीडियो लीक के बाद ऐसा लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। उन्होंने इसे फेक बताया था। 

    Imsha Rehman

    वहीं, मिनाहिल मलिक ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से शिकायत की थी और वीडियो को फेक बताते हुए उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसने उनका फेक वीडियो बनाया। 

    यह भी पढ़ें- 'पहले से ही बहुत नफरत...', Abir Gulaal की एक्ट्रेस Ridhi Dogra ने फवाद खान के कमबैक विवाद पर तोड़ी चुप्पी