Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veena Malik Commented On Kashmir: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की एक बार फिर ना'पाक' हरकत

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 09:04 AM (IST)

    Veena Malik Again Commented On Kashmir वीना मलिक पाकिस्तान में जाने से पहले बॉलीवुड में अपना लक आजमा चुकी है और इसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी हैl

    Veena Malik Commented On Kashmir: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की एक बार फिर ना'पाक' हरकत

    नई दिल्ली जेएनएनl पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री वीना मलिक में सोशल मीडिया पर एक बार फिर कश्मीर को लेकर अपनी नापाक इरादे जाहिर किए हैंl उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया हैl वीना मलिक एक पाकिस्तानी कलाकार हैं और अक्सर भारत विरोधी बयान देती हुई नजर आती हैंl इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीना मलिक ने ट्वीट में लिखा है, 'मेरा नाम वीना मलिक है और मैं भारतीय द्वारा कश्मीर की महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार का विरोध करती हूंl आप मेरा नाम एडिट करें और अपना नाम लिखकर इसे रिप्लाई में ट्वीट करेंl' 

    इसके बाद वीना मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गयाl उन्हें भारतीय कलाकार अश्मित पटेल की कपड़े धोने वाली महिला बताया और उन्हें जमकर लताड़ लगाई गईl गौरतलब है कि वीना मलिक जब भारत में शो बिग बॉस में थीl तब वह फिल्म अभिनेता अश्मित पटेल के बेहद करीब हो गई थी और इसके चलते वह अश्मित पटेल के कपड़े धोते हुए भी नजर आई थींl इसी बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया हैंl वीना मलिक ने रियलिटी शो बिग बॉस के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया हैl 

    एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरा नाम अव्निजेश है और मैं बिग बॉस में वीना मलिक पर हुई भारतीय ब्रुटालिटी की निंदा करता हूंl इसे एडिट न करें, ऐसे ही लगा देंl'

    वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं भारतीयों द्वारा किए गए इस अपराध की निंदा करता हूंl इसमें एक पाकिस्तानी महिला को ड्रिंक करने और किस करने के लिए जबरजस्ती कर रहा हैंl जो कि बाद में उनके कपड़े धोती नजर आईl अपने नाम के साथ एडिट करें और इसे लगाएl'

    यह भी पढ़ें: Ira Khan Childhood Pics: इरा खान ने शेयर की बचपन की तस्वीर, हुई वायरल

    वीना मलिक पाकिस्तान में जाने से पहले बॉलीवुड में अपना लक आजमा चुकी है और इसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी हैl 

    फोटो क्रेडिट - वीना मालिक twitter