Ira Khan Childhood Pics: इरा खान ने शेयर की बचपन की तस्वीर, हुई वायरल
Ira Khan Childhood Pics इरा खान इन दिनों एक प्ले का निर्देशन कर रही हैl इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच अहम भूमिका निभा रही है।
नई दिल्ली, जेएनएनl आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैl जो कि अब बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैंl इस फोटो में इरा खान को कैमरे में देखते हुए देखा जा सकता हैl इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है। इरा खान इन दिनों एक प्ले का निर्देशन कर रही हैl इस प्ले का नाम यूरिपिदेस मेदा हैl इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच अहम भूमिका निभा रही है।
इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैl इसमें वह कभी अपने पापा आमिर खान के साथ नजर आती है तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आती हैं।
View this post on Instagram
Mood. . . . #throwback #throwbackthursday #tbt #tired #tiredbuthappy #babiesmakethebestfaces #mood
इरा खान ने अब अपने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पर उन्होंने ‘मूड’ कमेंट किया है। इस फोटो के वायरल होते फिल्म अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कमेंट किया हैl उन्होंने इसपर ‘उफ्फ्फ’ लिखा है। इरा खान आमिर खान के पूर्व पत्नी रीना दत्ता से हुई बेटी हैl आमिर खान को एक बेटा भी हुआ थाl जिनका नाम आमिर खान ने जुनैद रखा हुआ है।
View this post on Instagram
दोनों बच्चे आमिर खान के करीबी नजर आते हैl आमिर खान ने बाद में रीना दत्ता से तलाक ले लिया और किरण राव के साथ शादी कर ली हैl किरण राव से उनको एक बेटा भी हैl इरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी खुलकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैंl आमिर खान जल्द फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आएंगेl इस फिल्म की उन्होंने अपने जन्मदिन पर घोषणा की थींl
View this post on Instagram
आमिर खान बॉलीवुड के अग्रणी कलाकार माने जाते हैंl उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैंl वह बहुत सोच-समझकर फ़िल्में करने के लिए भी जाने जाते हैंl आमिर खान ने कई फिल्मों का निर्माण भी किया हैंl
फोटो क्रेडिट - इरा खान instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।