Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही देश में सेफ फील नहीं करतीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, कहा- 'मैं घर में भी सुरक्षित नहीं हूं'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:05 PM (IST)

    Pakistani Actress Ayesha Omar पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आयशा ओमर ने एक हालिया बयान में कहा है कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। आयशा ओमर का कहना है कि वह कराची में बहुत तनावग्रस्त और चिंतित हो जाती हैं। यहां तक कि उन्हें घर पर भी सेफ फील नहीं होता है। जानिए एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा।

    Hero Image
    पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा ओमर ने कहा कि वह पाकिस्तान में सेफ फील नहीं करतीं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pakistani Actress Ayesha Omar: पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री आयशा ओमर (Ayesha Omar) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। उनका कहना है कि कराची में उन्हें तनाव और परेशानी महसूस होती है। यहां तक कि वह खुलकर पार्क में भी नहीं घूम सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में सेफ फील नहीं करतीं आयशा ओमर

    'डॉली की आएगी बारात' और 'बुलबुली' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं आयशा ओमर ने कहा कि स्वतंत्रता और सुरक्षा हर इंसान का अधिकार है, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं है। जियो न्यूज के मुताबिक, आयशा ने कहा-

    मैं यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं। मैं सड़कों पर टहलना चाहती हूं, क्योंकि ताजी हवा के लिए बाहर जाना हर इंसान की जरूरत है। मैं साइकिल चलाना चाहती हूं, लेकिन मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकती हूं? मुझे कराची ) में तनावग्रस्त और चिंतित महसूस होता है। मुझे सुरक्षित महसूस नहीं होता है। मुझे नहीं लगता है कि बहुत सी महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Sania Mirza और शोएब मलिक की तलाक की खबरों के बीच आयशा ओमर का पुराना कोट हुआ वायरल, अफेयर पर कही थीं यह बात

    इस चीज से डरती हैं आयशा ओमर

    आयशा ओमर ने कहा कि पाकिस्तानी मर्दों को नहीं पता कि महिलाएं किस डर के साथ बड़ी होती हैं। आयशा ने कहा- 

    आप कितनी भी कोशिश कर लें, पुरुष यह कभी नहीं समझ सकते कि पाकिस्तानी महिलाएं किस डर के साथ बड़ी होती हैं। इस देश में एक महिला जिस डर का सामना करती है, उसे एक पुरुष नहीं समझ सकता। आप हर पल चिंतित महसूस करती हैं। आप अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं।

    आयशा ने आगे कहा, "अपराध हर देश में होता है, लेकिन आप अभी भी बाहर जा सकते हैं और स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं, लेकिन मैं (पाकिस्तान में) बिना हैरेस हुए किसी पार्क में भी नहीं जा सकती।" 

    Ayesha Omar

    आयशा के साथ हो चुकी है लूटपाट की घटना

    आयशा ओमर ने खुलासा किया है कि उन्हें कराची से ज्यादा लाहौर में सुरक्षित महसूस करती हैं। उनका कहना है कि जब वह कॉलेज के लिए आती जाती रहती थीं तो एक बार उनके साथ लूटपाट की घटना भी हुई थी। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म, किडनैपिंग या फिर लूटपाट के डर के बिना पाकिस्तान में खुलकर नहीं घूम सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें- कौन है वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस? जिसके साथ जुड़ रहा है सानिया मिर्जा के पति शोएब का नाम, तस्वीरों से मचा हंगामा