Alizeh Shah: 'मैं प्यार करने वाली कौन होती हूं...', विवाद के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलिजेह शाह ने किया पोस्ट
Alizeh Shah अलिजेह शाह पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले उन पर प्लास्टिक सर्जरी कराने का आरोप लगा था। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्यार को लेकर अपने दिल का हाल बताया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Alizeh Shah: अलिजेह शाह पाकिस्तान की पॉपुलर अदाकारा हैं। वह अपनी एक्टिंग के लिए तो पसंद की जाती हैं, साथ ही उनकी खूबसूरती की भी काफी चर्चा होती है। हालांकि, कुछ दिन पहले एक यूट्यूबर ने ये कह दिया था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। इस पर काफी विवाद हुआ। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर 'प्यार' पर हाल-ए-दिल बयां किया है।
अलिजेह शाह पाकिस्तान की सिर्फ उम्दा एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वह एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर भी हैं। उनके डांस वीडियोज और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में भी एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।
अलिजेह शाह का लेटेस्ट पोस्ट
हाल ही में, अलिजेह शाह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में अलिजेह पिंक और व्हाइट कलर के नाइट सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। पिंक लिप्स और सॉफ्ट कर्ली हेयर को खुले रखकर एक्ट्रेस ने अपनी मासूम अदाओं से इंटरनेट पर लाखों दिलों पर कब्जा कर लिया है।
Alizeh Shah Photo- Instagram
प्यार पर किसे ताने दे रहीं अलिजेह शाह?
इस बात में कोई शक नहीं है कि इन फोटोज में अलिजेह हसीन लग रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन ने खींचा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, "मैं प्यार करने वाली कौन होती हूं? जब तुम्हारा प्यार कभी मेरे लिए नहीं था।"
Alizeh Shah Photo- Instagram
अलिजेह शाह की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। कई उन्हें 'खूबसूरत', 'अप्सरा' और 'एंजल' जैसे कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं तो वहीं कुछ परेशान हैं कि आखिर अलिजेह ने किस शख्स के लिए ये मैसेज लिखा है।
किसे डेट कर रही हैं अलिजेह शाह?
अलिजेह शाह का नाम पाकिस्तान के मशहूर एक्टर नोमान सामी (Noaman Sami) के साथ जोड़ा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है। वे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।
अलिजेह शाह का विवाद
अलिजेह शाह पर अक्सर प्लास्टिक सर्जरी करने का आरोप लगाया जाता है। यूट्यूबर नादिर अली ने अपने हालिया पॉडकास्ट में अलिजेह पर एक विवादित बयान दे दिया था, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई थीं। नादिर ने कहा था कि अलिजेह ने प्लास्टिक सर्जरी कराया है। वह पहले बहुत खूबसूरत लगती थीं, लेकिन अब अच्छी नहीं लगती हैं। इसकी वजह से नादिर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।