Oscar 2025: उम्मीद अभी बाकी है! Guneet Monga की अनुजा हुई ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट, रच सकती है इतिहास?
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) ऑस्कर में जगह बनाने में असफल रही। इस वजह से लोगों के बीच मायूसी है। हालांकि उनके लिए अभी भी एक फिल्म उम्मीद की किरण बनी हुई है। ऑस्कर 2025 के लिए एक बार फिर गुनीत मोंगा की शार्ट फिल्म को चुना गया है। ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसका नाम अनुजा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। भले ही किरण राव की लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर हो गई हो लेकिन भारत के लिए ऑस्कर में अब भी एक आस है। दरअसल गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित अनुजा भारत के लिए ये उम्मीद लेकर आई है। उनकी इस फिल्म को अन्य 15 फिल्मों के साथ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।
क्या हैं ऑस्कर की 10 कैटेगरी?
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 97वें ऑस्कर समारोह से पहले 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की एक लिस्ट जारी की। इन कैटेगरी में एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म,डॉक्यूमेंट्री फीचर,डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, इंटरनेशनल फीचर, लाइव एक्शन शॉर्ट, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, ओरिजनल स्कोर,ओरिजनल सॉन्ग, साउंड और विजुअल इफेक्ट शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी फिल्म के बारे में हो रही है तो वो है अनुजा। इसे दो बार ऑस्कर विजेता रह चुकी गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। इस प्रोजेक्ट को लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: 'च्वाइस ही गलत थी...' Hansal Mehta के इस बयान पर आया FFI के जूरी का रिएक्शन, कहा- निर्णय का सम्मान करें
क्या है अनुजा की कहानी?
'अनुजा' एक 9 साल की लड़की की कहानी है। अनुजा को फैक्ट्री के काम और पढ़ाई करने में से किसी एक को चुनना है। अनुजा की बहन पलक उसे बताती है कि जो बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है वो स्मार्ट बच्चा होता है। पलक कहती है कि जो स्मार्ट नहीं बनना चाहता तो उसके पास क्या च्वाइस है? वह अपनी बड़ी बहन के साथ नई दिल्ली की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने लग जाती है। फिल्म को डायरेक्ट एडम जे. ग्रेव्स ने किया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर गुनीत मोंगा ने इस फिल्म में काम किया है।
कास्ट में कौन-कौन है शामिल?
फिल्म की कास्ट में नागेश भोंसले, सजदा पठान, गुलशन वालिया और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। हॉलीवुड स्टार-राइटर मिंडी कलिंग अनुजा की निर्माता हैं। फिल्म को संयुक्त राज्य अमेरिका में जून 2024 में रिलीज किया गया था। अनुजा का निर्माण ग्रेव्स फिल्म्स, कृष्ण नाइक फिल्म्स और शाइन ग्लोबल के बैनर तले किया गया है।
सभी 23 कैटेगरी के नॉमिनीज के लिए ऑस्कर वोटिंग 8 जनवरी को शुरू होगी और 12 जनवरी को ये समाप्त हो जाएगी । नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर पहली बार आया Kiran Rao का रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट छू लेगा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।