Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna: 'लोगों को पैरेंट्स बनने से पहले ट्रेनिंग लेनी चाहिए' : ट्विंकल खन्ना

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 02:32 PM (IST)

    ट्विंकल खन्ना अक्सर पैरेटिंग को लेकर लोगों को बताती आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों आरव और नितारा के पालन-पोषण को लेकर लाइसेंस का उदाहरण देते हुए बताया कि क्यों पैरेंट्स बनने से पहले ट्रेनिंग लेने की जरुरत होती है।

    Hero Image
    One should take training before becoming a parent, just like passing a test and getting a driving license, VIA instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने पैरेटिंग अनुभवों को लोगों के सामने शेयर करती आई हैं। ट्विंकल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'लोग बस पैरेंट्स बन जाते हैं। पैरेंट्स बनने से पहले लोगों को ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ठीक वैसे ही जैसे ट्रेनिंग के बाद ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटों की परवरिश पर भी बेटी की ही तरह ध्यान दें

    हार्पर्स बाजार को दिए एक इंटरव्यू में बेटों की परवरिश पर कम ध्यान देने और बेटी पर ज्यादा देने के सवाल पर ट्विंकल ने कहा, 'मैंने इसपर एक कॉलम लिखा था कि कैसे आप अपने बेटों का पालन-पोषण सही तरीके से कर सकते हैं न कि केवल बेटियों का। अगर आप मुझसे पूछते हैं तो ये ठीक वैसा ही है जैसे ट्रेनिंग के बाद आपको ट्रेनिंग लेने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। पेरेंट्स बनने के लिए भी जरूरी है।' ट्विंकल से जब बच्चों के पालन-पोषण का सही तरीका पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'एक उदाहरण बनकर सही तरीके से उनका पालन पोषण किया जा सकता है।'

    बेटी के साथ ऑटो चलाने पर चर्चा में आईं एक्ट्रेस

    ट्विंकल हाल ही में बेटी नितारा के साथ मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाने को लेकर चर्चाओं में आई थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं।

    बच्चों की फीस के लिए अक्षय से पैसे नहीं लेतीं ट्विंकल

    ट्विंकल ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि वो अपने बच्चों की एजुकेशन फीस के लिए पति अक्षय कुमार से पैसे नहीं लेती हैं, न ही अक्षय के साथ उनका कोई ज्वाइंट अकाउंट है।

    एक्टिंग छोड़कर राइटिंग की शुरू

    ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ राइटिंग शुरू कर दी। 2001 में आई फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी।

    (प्रियंका जोशी)

    यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia की 'बोल्ड' वीडियो देख रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा घायल, शेयर की 'आग' की इमोजी, देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: Emergancy: कंगना रानौट ने फिल्म के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी रखी गिरवी, कहा- ये मेरे लिए एक नया जन्म है...

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Birthday: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत संग शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लोगों ने कहा- सॉरी बाबू..