Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Birthday: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत संग शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लोगों ने कहा- सॉरी बाबू..

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 01:06 PM (IST)

    सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म काई पो चे से की थी लेकिन उनको असली पहचान फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड से मिली थी। इसके बाद वह पीके शुद्ध देसी रोमांस केदारनाथ सोनचिरैया छिछोरे दिल बेचारा और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में नजर आए थे।

    Hero Image
    Photo Credit : Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Birthday Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब दो साल पूरे हो चुके हैं। उनकी मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था। इस खबर के सामने आते ही किसी को इस घटना पर यकीन ही नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड रिया से हुई थी पूछताछ

    सुशांत की मौत का इल्जाम उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया था। रिया से लंबे समय तक पूछताछ की गई थी। आज सुशांत का जन्मदिन है। आज अगर वो जिंदा होते तो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते। एक्टर के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें विश करता नजर आ रहा है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।  

    रिया ने सुशांत के बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें

    रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुशांत काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में रिया और सुशांत कॉफी मग के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रिया ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड टॉप और सुशांत ने ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है। दोनों ही फोटो में सुशांत की स्माइल देखकर फैंस का दिल फिर से हिल गया है।

    सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं रिया

    रिया चक्रवर्ती की इन तस्वीरों पर जहां कई यूजर्स सुशांत को विश कर रहे हैं। वहीं, कई रिया को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'सॉरी बाबू।' एक दूसरा लिखता है, 'कोई फायदा नहीं...ऐसे पोस्ट करने से जनता माफ नहीं करे देगी।' एक लिखता है, 'फाइल को दोबारा ओपन करो।' इस तरह के कई और कमेंट इस पोस्ट पर आ रहे हैं।