Kapil Sharma शो से चंदन प्रभाकर को मिल रही प्रति मिनट लाखों सैलरी! अक्षय कुमार ने किया था खुलासा
Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो का नया सीजन नए कलेवर के साथ दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। इस बीच पिछले शो का हिस्सा रहे चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। मगर पिछले सीजन से उनकी सैलरी जानना दिलचस्प है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कपिल शर्मा शो एक बार फिर नए सीजन और नए कलेवर के साथ लौट चुका है। शो का पहला एपिसोड 10 सितंबर को ऑन एयर हुआ था। कॉमेडी शो के नए सीजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। पिछले दो सीजन में कपिल के खास दोस्त चंदू ने हम सबको खूब हंसाया। मगर इस सीजन में उन्हें देख पाना मुमकिन नहीं है। फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और उनकी वापसी की डिमांड भी कर रहे हैं। बहरहाल, वह शो में आगे वापसी करेंगे या नहीं, यह तो बाद की बात होगी। लेकिन हम आपको बताएंगे कि पिछले कुछ सीजन से उनकी सैलरी कितनी बनती थी।
अक्षय ने बताई थी चंदू की सैलरी
2020 के एक एपिसोड में अक्षय कुमार ने यह बताया था कि चंदू पर सीजन या पर एपिसोड कितनी कमाई करते आए हैं। अक्षय ने चंदू की टांग खिंचाई करते हुए कहा था कि 'ओए होए' के अलावा वह और क्या कर सकते हैं। इसके बाद अक्षय ने कॉन्ट्रैक्ट पेपर लेते हुए बताया कि चंदू एक एपिसोड से कितना कमा लेते हैं। अक्षय ने कहा, 'मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि चंदन प्रभाकर पांच लाख लेते हैं और पांच मिनट आता है। यानी कि एक मिनट का एक लाख रुपये लेता है ये आदमी।' इसके बाद मजाकिया अंदाज में अक्षय ने कहा, ये वह लोग हैं, जो सोनी टीवी चैनल को लूटते हैं।
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार ने ही शो के नए सीजन की शुरुआत की थी। वह अपनी फिल्म कठपुटली के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आए थे।
शो से हुई चंदू की विदाई, नजर आई नई कास्ट
द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में चंदू की विदाई जहां दर्शकों को परेशान कर रही है, तो वहीं नई स्टार कास्ट से कुछ उम्मीदें बंधी हैं। नए लोगों में सृष्टि रोड़े, सिद्धार्थ सागर और गौरव दुबे हैं। सृष्टि, टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ सागर पहले भी कई शो में कॉमेडी करते नजर आ चुके हैं। वह कपिल शर्मा शो के पहले कुछ सीजन में भी देखे गए हैं। मगर अब उनका रोल परमानेंट होने वाला है। वहीं, गौरव दुबे स्टैंजअप कॉमेडियन हैं।
यह भी पढ़ें: Reshma Pathan: रेखा और हेमा की जांबाज स्टंट वुमन, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में किया था सीढ़ियों से गिरने वाला सीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।