Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekend पर rumoured गर्लफ्रेंड Disha Patni के साथ Lunch Date पर निकले Tiger Shroff, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 05:17 PM (IST)

    दोनों एक-दूसरे की कंपनी को बहुत पसंद करते हैंl Tiger Shroff और Disha Patni दोनों को जिम और डांसिंग भी पसंद हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Weekend पर rumoured गर्लफ्रेंड Disha Patni के साथ Lunch Date पर निकले Tiger Shroff, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Tiger Shroff और Disha Patni मुंबई में संडे एंजॉय करते नजर आएl दोनों ने मुंबई के Bastian होटल में जाकर लंच किया और एक दूसरे के साथ लंच डेट पर समय बितायाl इस मौके पर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे थेl टाइगर श्रॉफ ने जहां ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहन रखी थीl वही दिशा पाटनी ने इस मौके पर एक खूबसूरत ड्रेस पहन रखा थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिशा पाटनी जल्द फिल्म भारत में नजर आएंगीl वही टाइगर श्रॉफ की अभी हाल ही में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हुई थीl उस फिल्म में उनके अलावा Ananaya Panday और Tara Sutaria की अहम भूमिका थीl गौरतलब है कि दोनों एक-दूसरे के साथ लंबे समय से डेट कर रहे हैंl हालांकि दोनों ने भी कभी भी उनके रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर खुलकर नहीं स्वीकारा हैl

    टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैंl दोनों एक-दूसरे की कंपनी को बहुत पसंद करते हैंl टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों जिम और डांसिंग को पसंद करते हैl जिसके चलते इनका इनके लिए पैशन भी होना कॉमन बात हैl इसके चलते भी इन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ी हुई हैl दिशा पाटनी Salman Khan अभिनीत फिल्म Bharat में नजर आएंगीl

    इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू और सुनील ग्रोवर भी एक अहम भूमिका में नजर आयेंगेl दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का हाल ही में एक वीडियो भी आया थाl जिसमें दोनों ने जमकर डांस किया थाl टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्मों के अभिनेता माने जाते है और वह जल्द ऋतिक रोशन के साथ काम करते नजर आयेंगेl

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाती ने किया ग्रेजुएशन पूर्ण, बेटी Shweta Nanda ने की तस्वीरें साझा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप