Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के नाती ने किया ग्रेजुएशन पूर्ण, बेटी Shweta Nanda ने की तस्वीरें साझा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 May 2019 09:43 AM (IST)

    सदी के महानायक Amitabh Bachchan के लिए यह खुशी का मौका हैl अमिताभ बच्चन के नाती Agstya Nanda लाइमलाइट से दूर रहते हैंl

    Amitabh Bachchan के नाती ने किया ग्रेजुएशन पूर्ण, बेटी Shweta Nanda ने की तस्वीरें साझा

    नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक Amitabh Bachchan के नाती और उनकी बेटी Shweta Nanda के बेटे Agstya Nanda ने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली हैl इस खुशी के मौके पर श्वेता बच्चन और उनकी बेटी Navya Naveli Nanda अगस्त्या नंदा के साथ नजर आएl श्वेता नंदा ने सोशल मीडिया पर बेटे की इस सफलता के क्षणों को साझा किया हैl गौरतलब है कि तस्वीरों में Agstya Nanda और नव्या नवेली को साथ देखा जा सकता हैl इन तस्वीरों का अभिषेक बच्चन ने भी लाइक किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए यह बहुत ही खुशी का मौका हैl अमिताभ बच्चन के नाती वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन कई मौके पर उनकी सफलता के बारे में बिग बी भी बात करते रहे हैंl खबरों की मानें तो Agstya Nanda भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैंl

    गौरतलब है कि Shweta Nanda और Nikhil Nanda के बेटे Agstya Nanda फिल्म भी फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैंl उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है और उसे यूट्यूब पर वह जल्द अपलोड करने वाले हैl इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कहानी भी लिखी हैl अमिताभ बच्चन Agstya Nanda के बहुत करीबी हैl कई बार सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने उनके साथ तस्वीरें साझा की हैंl

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए भी यह गौरवांवित पल है कि उनके नाती ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हैl श्वेता बच्चन ने बेटे की इस उपलब्धि को सोशल मिडिया पर साझा कर यह जता दिया है कि वह उनके बेटे से कितना प्यार करती है l इतना ही नहीं किसी भी माँ के लिए यह सम्मान वाला पल होता हैl श्वेता नंदा ने यह भी लिखा है कि उनके बेटे ने यह यात्रा बहुत ही बुद्धिमानी से पूर्ण की हैl

    यह भी पढ़ें: Arjun Rampal ने माँ बन रही गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades के लिए होस्ट की बेबी शावर पार्टी, देखें तस्वीरें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप